Advertisment

Bhopal : भोपाल मे पाकिस्तान से आए सिंधी समाज के 400 लोगों को मिलेगा फायदा , सीएए लागू होने पीएम मोदी का जताया आभार

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अपना जीवन यापन कर रहे लोग कितनी तकलीफें झेल रहे हैं ∣ इसका हम अनुमान भी नहीं लगा सकते हैं ∣ लेकिन इस अब CAA (Citizenship Amendment Act) लागू होने से ऐसे अल्पसंख्यक को भारत में नागरिकता मिलना आसान हो जाएगी।

New Update

Bhopal: 400 people of Sindhi community who came from Pakistan in Bhopal will get benefit, expressed gratitude to PM Modi for implementation of CAA

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल के 400 लोगों को मिलेगा इस फायदा

Advertisment

इसी बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ईदगाह हिल्स, बैरागढ़ में  LTV पर रह रहे 400 लोगों के लिए  CAA (Citizenship Amendment Act)  एक वरदान साबित हुआ है ∣ जो उन्हें भारतीय नागरिक दिलाएंगा। जिसकी वो कब से राह देख रहे थे। जिसके बाद भोपाल के सिंधु सेना अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा कि सीएए  कानून के आने से सिंध प्रांत से आए 400 लोगों को नागरिकता मिल जाएगी । जिसकी राह वो कब से देख रहे हैं ∣

Advertisment

ये भी पढ़े :- Indore : सीएए लागू होने पर, इंदौर में मना जश्न, सांसद ने की आतिशबाजी

प्रधानमंत्री मोदी को दिया धन्यवाद

इस मौके पर अनिल थारवानी ने बताया कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत समाज में बहुत तकलीफ़े है ∣ जो अनेक तरह की परेशानी झेल रहे हैं ∣ जो अब भारत आना चाहते हैं। परंतु कठिन नागरिकता लेने के नियम के चलते वो आ नहीं आ रहा है ∣ CAA (Citizenship Amendment Act) के आने से नागरिकता के जल्द मिल जाएगी। जिसके लिए उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद किया।

Advertisment

ये भी पढ़े :- NIA: एमपी में एनआईए ने की छापेमारी, खालिस्तानी गैंगस्टर पर हो सकती है कार्रवाई

Advertisment
Latest Stories