Advertisment

विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश योजना अंतर्गत हरदा विधायक डॉ. दोगने ने किया विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण

विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश योजना अंतर्गत भारत के प्रधानमंत्री द्वारा समस्त मध्य प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों का वी.सी. के माध्यम से वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया

New Update
lokarpan image
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 

Advertisment

Harda/संवाददाता मदन गौर हरदा :- विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश योजना अंतर्गत भारत के प्रधानमंत्री द्वारा समस्त मध्य प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों का वी.सी. के माध्यम से वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया एवं इसी कार्यक्रम अंतर्गत हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा ग्राम जूनापानी में 70.91 लाख की लागत से जल जीवन मिशन अंतर्गत पूर्ण नल जल योजना कार्य, 07 लाख 29 हजार की लागत से साईट ड्रेन कार्य, 9 लाख 45 हजार की लागत से 01 किलोमीटर नाला विस्तारीकरण कार्य गाड़ाघाट पुलिया से कोदर के खेत की ओर, 10 लाख 22 हजार की लागत से आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया 

यह भी पढ़िए :- Harda : संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में किसानों का आंदोलन छटवे दिन भी जारी

ग्राम सांगवामाल में 05.58 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले खिरकिया मोरगड़ी से अजहरुद्दमाल मार्ग के आर.डी. 5050 मीटर पर सॉलिड स्लैब पुल का निर्माण कार्य (लंबाई 105 मी)। ग्राम बंदीमालोर में 03 करोड़ 98 लख रुपए की लागत से मगरधा से बंदीमालोर की ओर सड़क निर्माण कार्य 02.70 किलोमीटर, 10 लाख 50 हजार की लागत से आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य एवं विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।

यह भी पढ़िए :- Board Exm 1st March 2024 : प्रदेशभर में 2 हजार 475 परीक्षा केंद्र, जिसमें कुल 2,61,000 छात्र देंगे परीक्षा

समस्त ग्रामवासियों द्वारा हरदा विधायक का डॉ. दोगने का पुष्पमाला पहनाकर एवं साल श्रीफल भेटकर स्वागत किया गया एवं उनका आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कृपया जनपद अध्यक्ष रानू पटेल, हरदा जनपद उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, रामू टेकाम, विधायक प्रतिनिधि दशरथ पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष खिरकिया शंकर सिंह सोलंकी, राघवेंद्र पारे, देवेंद्र राजपूत सहित समस्त ग्रामवासी एवं संबंधित अधिकारी, ग्राम सरपंच व सचिव उपस्थित थे।

Advertisment
Latest Stories