Mausam Update: सोमवार सुबह से भोपाल, गुना और विदिशा में भारी बारिश हो रही है। उज्जैन और राजगढ़ में हल्की बारिश की खबर है। वहीं, रतलाम में गुरुवार रात हुई तेज बारिश से घरों और दुकानों में पानी घुस गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए भोपाल समेत चार अन्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
राज्य में मौसम का मिजाज
आईएमडी भोपाल के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन ग्वालियर से होकर गुजर रही है, साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है। अगले एक-दो दिन में इस सिस्टम के कमजोर होने की संभावना है। आज निवाड़ी, रायसेन, टीकमगढ़, सीहोर, खरगोन और खंडवा समेत 12 जिलों में भारी बारिश की संभावना है, वहीं 10 जिलों में तेज बारिश हो सकती है।
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज मंदसौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, नरसिंहपुर, जबलपुर और सीहनी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, आज भोपाल-इंदौर समेत राज्य के अन्य जिलों में कुछ राहत मिलेगी और हल्की बारिश की संभावना है।
MP Job Bharti 2024:मध्यप्रदेश में 1085 पर निकली बम्फर भर्ती,बिना एग्जाम दिए मिलेगी जॉब
इन जिलों में तूफान के साथ बारिश
सीहनी, मंडला, डिंडोरी, खजुराहो (छतरपुर), शहडोल, उमरिया, आगर-मालवा, रतगढ़ (दतिया), कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, धोलावद (रतलाम), मंदसौर, टीकमगढ़ और पन्ना, उज्जैन, अमरकंटक (अनूपपुर), इंदौर, हरदा, बैतूल, अशोकनगर, सागर, दमोह, श्योपुर, भिंड, मुरैना, ग्वालियर में तूफान के साथ बारिश हो सकती है।