पशुपालन के लिए सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। ताकि पशुपालन बहुत आसानी से किया जा सके और सरकार से आर्थिक मदद मिल सके। जिसमें आपको बता दें कि अब दूध उत्पादकों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। दरअसल यह योजना झारखंड, राजस्थान, असम और महाराष्ट्र में पहले से ही चल रही है और अब ‘मध्य प्रदेश’ सरकार भी इसे शुरू करने जा रही है। जिसमें दूध उत्पादकों को प्रोत्साहन मिलेगा। तो आइये जानते हैं कि सरकार दूध वालों को कितने रुपये देगी।
दूध उत्पादकों को मिलेगा 5 रुपये लीटर प्रोत्साहन
दूध उत्पादकों को 5 रुपये लीटर की दर से पैसा दिया जाएगा। जिसमें सरकार हर साल 200 करोड़ रुपये खर्च करेगी। जिसमें आपको बता दें कि हर महीने यह राशि पशुपालन विभाग को दी जाएगी। जिसमें पशुपालन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हम रोजाना 10 लाख लीटर दूध दूध उत्पादक सरकारी समितियों से लेते हैं जो हमारे साथ जुड़ी हुई हैं। जिसके चलते यह दूध 6 सरकारी दूध समितियों में जाता है और वहां से बिकता है, तो सरकार इन लोगों को सीधा लाभ देगी यानी यहां सिर्फ 15 फीसदी दूध उत्पादकों को ही फायदा हो रहा है। आइये जानते हैं कि यह योजना कब लागू होगी और दूध उत्पादकों को कब से मिलेगा लाभ।
यह भी पढ़िए :- Mausam Update: तेज गर्मी के साथ बनेगा बारिश का मिजाज इन क्षेत्रो में होगी जमकर बारिश IMD ने जारी किया अलर्ट
कब मिलेगा लाभ
राज्य में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दूध उत्पादकों और ग्वालों को यह प्रोत्साहन राशि दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस प्रस्ताव को इसी महीने कैबिनेट की बैठक में पेश किया जाएगा। उसके बाद उन्हें 5 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। जैसे ही योजना लागू होगी, हम इसके बारे में पूरी जानकारी आपके लिए लेकर आएंगे