Advertisment

Susner : कलेक्टर-एसपी ने अंतर- राज्यीय सीमा पर स्थित एसएसटी प्वाइंट का निरीक्षण किया

बिना चेकिंग के कोई भी वाहन जिले की सीमा क्षेत्र में प्रवेश नहीं करें। इस अवसर पर एसडीएम श्री मिलिंद ढोके एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।                

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
Susner
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Susner/संवाददाता संजय चौहान सुसनेर:- कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा  संयुक्त रूप से जिले में मध्य प्रदेश एवं राजस्थान की सीमा पर स्थित एसएसटी प्वाइंट का औचक निरीक्षण किया गया। कलेक्टर व एसपी ने सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पालड़ा, सेमली, व पटपड़ा एसएसटी नाकों का निरीक्षण कर एसएसटी टीम द्वारा प्रतिदिन  वाहन  चेकिंग संबंधी संधारित रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त की।

यह भी पढ़िए :- ट्रक के टायर में आग लगने से फटे 400 एलपीजी सिलेंडर, धमाके की आवाज से दूर तक मची ग्रामीणों में अफरा-तफरी

कलेक्टर ने इस दौरान एसएसटी दल को निर्देशित किया कि अंतर- राज्य सीमा क्षेत्र में अवांछित गतिविधियों की रोकथाम के लिए बाहर से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जाए। बिना चेकिंग के कोई भी वाहन जिले की सीमा क्षेत्र में प्रवेश नहीं करें। इस अवसर पर एसडीएम श्री मिलिंद ढोके एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।                

Advertisment
Latest Stories