Advertisment

Dewas: आबकारी दल ने की बागली में एक मोटर साइकिल से 07 पेटी देशी मदिरा जप्त, 2 को किया गिरफ्तार

आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता मद्देनजर अवैध मदिरा परिवहन के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही ग्राम बरोठा में रिहायशी मकान से 19 पेटी देशी मदिरा जप्त 01 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार.. साथ ही बागली में एक मोटर साइकिल से 07 पेटी देशी मदिरा जप्त 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार..

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
dewas
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Dewas/संवाददाता राम मीणा देवास :- कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित  के मार्गदर्शन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी बी के वर्मा ,दिलीप कनासे एवं के एस सिकरवार के नेतृत्व में आबकारी दल ने आज   वृत्त देवास में मुखबिर सूचना के आधार पर आबकारी टीम द्वारा ग्राम बरोठा में एक रिहायशी मकान की विधिवत तलाशी लेने पर 19 पेटी देशी मदिरा प्लेन की बरामद हुई तथा मौके से महेश जागीरदार को पकड़ा गया जिसने मदिरा को अवैध रूप से संग्रह कर रखी हुई थी जो मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं 34(2) का उलंघन होने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना लिया ,  जप्त सामग्री का  बाजार मूल्य लगभग 61750 रूपए है ।

Advertisment

यह भी पढ़िए :- Bhopal: 1 अप्रैल से भोपाल में बढ़ सकती है, पेट्रोल की किल्लत

साथ ही  आज  बागली  में मुखबिर सूचना पर आबकारी टीम ने मानकुंड रोड़ पर नाका लगाकर मोटर साईकिल क्रमांक  MP 41 NE 7480 को रोककर तलाशी ली गई जिस पर दो व्यक्ति बैठे थे जिन्होंने अपना नाम शंभु सिंह एवं जितेन्द्र सिंह दोनों निवासी ग्राम अरलावदा तहसील हाटपिपलिया जिला देवास बताया , दोनों ने बीच में 07 पेटी देशी मदिरा की कुल 63 बल्क लीटर रखी हुई थी.

यह भी पढ़िए :- Mungawali : ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनता के बीच पहुंचे CM मोहन यादव

जो अवैध रूप से संग्रह कर परिवहन किए जाने से दोनों के विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना लिया ,  जप्त सामग्री तथा वाहन का बाजार मूल्य लगभग 72750 रूपए है ।वृत्त प्रभारी देवास  आबकारी  उपनिरीक्षक प्रेम यादव एवं वृत्त प्रभारी टोंक खुर्द डी पी सिंह  मुख्य आरक्षक राजा राम रैकवार, गोविंद , सनत ओझा आशीष गुप्ता सैनिक केदार चौधरी सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही  निरंतर जारी रहेगी।

Advertisment
Latest Stories