Advertisment

Dewas: पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए। पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा मोबाईल धारकों को सुपुर्द किए गए मोबाइल...

इससे पूर्व भी आई.टी सेल द्वारा जनता के लगभग 200 गुम मोबाईल को खोजकर दिए जा चुके है।

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
dews
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Dewas/संवाददाता राम मीणा देवास :- सायबर पुणे द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया। सायबर सेल प्रभारी व टीम को गुमे हुए मोबाईल की खोज करने हेतु लगाया गया। सामान्यतः जब भी किसी फरियादी का मोबाईल कही गिर जाता है तो नियमानुसार मोबाइल गुम होने वाले स्थान के नजदीकी पुलिस थाने में अथवा सीधे सायबर सेल में गुम मोबाईलो के बिल सहित आवेदन प्रस्तुत करता है। जिले में सायबर सेल द्वारा सभी आवेदन पत्र एकत्र कर गुमें हुए मोबाईलों की तकनीकी उपकरणों से ट्रेसिंग की जाती है।

Advertisment

यह भी पढ़िए:- आज ही शुरू करे सोने के अंडे देने वाली मुर्गी का पालन ! कीमत जानकर हैरान हो जाओगे आप

इस प्रकार सायबर सेल द्वारा सक्रियता दिखाते हुए गुमे हुए 160 मोबाईल फोन ट्रेस किये गए हैं। जिनकी कुल कीमत लगभग 3200000 लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा कन्ट्रोल रूम पर मोबाईल धारकों को उनके गुमें हुए मोबाईल देकर मायूस चहरों पर फिर से मुस्कान लायी है। इस प्रकार के कार्य से आम जनता के प्रति पुलिस पर भरोसा और बढ़ जाता है। इससे पूर्व भी आई.टी सेल द्वारा जनता के लगभग 200 गुम मोबाईल को खोजकर दिए जा चुके है।

यह भी पढ़िए :- दिन का भटका शाम को अपने ही घर लौटता है ! पूर्व विधायक और जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने थामा भाजपा का दामन

सराहनीय योगदान:- सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक केशव सिहं कुशवाह, उनि राकेश नरवरिया, प्र. आर शिवप्रताप सिंह सेंगर, प्र.आर. सचिन चौहान, प्रआर. सजंय शर्मा, प्रआर. मुर्तजा कर्नल एवं आरक्षक योगेश कदम, आरक्षक सोनू कुमार, आरक्षक मोनू राणावत, आरक्षक राहुल बडोले, म. आरक्षक निशा पाटोरिया, म. आरक्षक ज्योति कुमावत, म. आरक्षक आरती जादोन का विशेष योगदान रहा।

Advertisment
Latest Stories