Advertisment

Harda: सात दिवसीय रामकथा के समापन दिवस पर आयोजित भव्य भंडारा, हजारों की संख्या में भक्तों ने पाई प्रसादी

रामकथा का श्रवण करने रोजाना हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी जनता कथा श्रवण करने आते थे कल अंतिम मंगलवार का दिन और आठों सिद्धि,नवनिधि के दाता, जिनके सुमिरन मात्र से सारे दुःख-क्लेश दूर हो जाते है, ऐसे श्री राम जी के अनन्य भक्त कपीश्वर श्री हनुमान जी की जन्म जयंती पर रामकथा का समापन हुआ है 

author-image
By Ankush Baraskar
gm
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Harda/संवाददाता मदन गौर हरदा:- बालागांव छिदगांव के मध्य में तमोली नदी के तट पर बसा हुआ  बालागांव का धुर्रानी खेडा़ के खेडा़पति दक्षिणी मुखी सिद्ध हनुमान मंदिर पर मंदिर संचालक प्रदीप गौर परिवार की ओर से सात दिवसीय से चल रही रामकथा  18 अप्रैल से 24 अप्रैल मंगलवार को संपन्न हुआ। बालागांव दुर्रानी खेड़ा की धरा पर कथा स्थल प्रांगण पर रामकथा  का आयोजन मंदिर के संचालक प्रदीप गौर  द्वारा 18 अप्रैल  से रोजाना 24 अप्रैल तक दोपहर को 2 बजे से 5:00 बजे तक  रामकथा का आयोजन चलता रहा। आयोजन करता प्रदीप गौर ने बताया कि रामकथा का श्रवण करने रोजाना हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी जनता कथा श्रवण करने आते थे कल अंतिम मंगलवार का दिन और आठों सिद्धि,नवनिधि के दाता, जिनके सुमिरन मात्र से सारे दुःख-क्लेश दूर हो जाते है, ऐसे श्री राम जी के अनन्य भक्त कपीश्वर श्री हनुमान जी की जन्म जयंती पर रामकथा का समापन हुआ है 

Advertisment

यह भी पढ़िए :- Harda news: श्रीराम चरित मानस में तुलसीदास जी ने एक बार चौपाई का 37 बार वर्णन किया, भागवत कथा में बोले पवन कुमार त्रिपाठी

मारुति नंदन' की कृपादृष्टि सभी भक्तों पर बनी रहे अंतिम दिवस राम भक्त हनुमान जी की कथा सुनाइ व्यासपीठ पर बैठे श्री श्री 108 श्री पवन कुमार जी  त्रिपाठी प्रयागराज  वालो द्वारा उनके मुखारविंद से श्रध्दालुओं को भक्ति से ओतप्रोत राम कथाओं रसापादन कराया कथा वाचक पवन कुमार जी ने बताया किकलयुग में हनुमानजी के दर्शन मात्र से ही मानव का उद्धार हो जाता हैमंदिर परिसर परिवार एवं समस्त बालागांव के ग्रामीणों एवं बाहर के कथा श्रवण करने वाले मेहमान रूपी अतिथियों द्वारा भागवत महापुराण की हवन पूजन आरती  करने के बाद हनुमानजी का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से बनाया  महापुराण के समापन पर विशाल भव्य भंडारा:हजारों की संख्या में भक्तों ने पाई प्रसादी, रिश्तेदारों ग्रामवासियों नेताओं ने लगाई हाजरी



महाप्रसादी भंडारे के साथ कथा का समापन हुआ रामकथा आयोजक परिवार की ओर से नंदकिशोर पटेल,सुनिल पटेल  ने  पुराण के मंच पर से सभी लोग जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से भागवत महापुराण के कार्यक्रम को सहयोग देकर संपन्न कराया भागवत पुराण  के विदाई की बेला परहनुमान जयंती के जन्मोत्सव धुर्रानी खेडा़ दक्षिणी मुखी हनुमान मंदिर  की बेला मे उमड़ा भक्ति का सैलाब बालागांव का धुर्रानी खेडा़ के खेडा़पति दक्षिणी मुखी हनुमान मंदिर क्षेत्र की शान के रुप मे पहचान बना चुका क्षेत्र का गौरवगान हनुमान मन्दिर मे आज भक्तो की कतार ब्रम्हबेला से ही शुरु हो गयी थी हनुमानजी के चहेते भक्त बाबा के दर्शनों की लालसा लिये दर्शन के अभिलाषी बन कतारों मे खड़े थे। 

यह भी पढ़िए :- Harda News: हरदा मे प्रधानमंत्री जनता से करेंगे झूठे वादों की बरसात – कांग्रेस

 पूरा दिन धुर्रानी खेडा परिसर बाबा के जयकारों से गूंजता रहा  और मंदिर परिवार की अभिन्न सैवाओं के साथ लगभग  सैकड़ो भक्तो ने हनुमान बाबा के  दर्शन प्रसादी का लाभ लिया .मंदिर परिसर मे विशेष स्वचछता के साथ विशेष हनुमानजी की सजावट भी गयी थी नयनाभिराम तमोली नदी की कल कल ध्वनि चहो ओर खेतों की हरियाली से पूरा वातावरण अलौकिक हो चला था सुंदर काण्ड हनुमान चालीसा भी मंदिर परिसर पर आयोजित किया  गया .जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो भक्तो ने अपनी भक्तिमय उपस्थिती दर्ज कराई.रामकथा और रामभक्त हनुमान जी प्रग्टय दिवस की धूम मे दूरदराज से पधारे भक्तो ने हनुमानजी  के दर्शनों के पश्चात वातावरण हरियाली कि चादर ओढे खेतो की हसीन वादियो मनमोहक पर्यावरण का आनंद लिया प्रदीप गौर परिवार ने नम आंखों से सभी ग्रामवासियों एवं बाहर से आऐ अतिथि रुपी मेहमानों का आभार जताया

#harda breaking news #Harda latets news #Harda balagav mandir #Harda hanuman janmotsav
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe