Advertisment

Harda News: धूमधाम से मनाया अंजनी पुत्र हनुमान का जन्मोत्सव, जगह जगह हुआ विशाल भंडारा

ग्राम बालागांव के चारो हनुमान मंदिरों में उत्साह से मनाया संकटमोचक  हनुमान का जन्मोत्सव  जय हनुमान ज्ञान गुण सागर जय कपीस तिहुं लोक उजागर की गुंज से पूरा जिला हुआ गुजांयमान

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
Harda News
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Harda/संवाददाता मदन गौर हरदा:- जिले में हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय पर जगह जगह हनुमान मंदिरों में सुबह से दादाजी के दर्शन करने भक्तो का जनसैलाब उमड़ा जो की देर तक चला मिडिल स्कूल ग्राउंड, नया बस स्टेंड, थाने के पास सहित कई स्थानों पर हनुमान मन्दिरो की विशेष साज सज्जा और भजन कीर्तन का दौर चलता रहा कई जगह विशाल भंडारे में हजारो लोगो ने प्रसादी ग्रहण की। वही ग्रामीण क्षेत्रो में भी धूमधाम से अंजनिपुत्र का जन्मोत्सव मनाया गया। 

Advertisment

यह भी पढ़िए :- Harda News: हरदा मे प्रधानमंत्री जनता से करेंगे झूठे वादों की बरसात – कांग्रेस

 बालेश्वर धाम  बाला गांव की धरा को अपनी चरण रज से पवित्रा प्रदान करने वाले त्रेतायुग के अवतार ज्ञान गुण के सागर संकट मोचन राम भक्त पवनसुत अंजनी पुत्र के अवतार दिवस पर प्रतिवर्षानुसार परम्परानुसार मनाया जा रहा है। खेड़ापति हनुमान मंदिर  विरासत लिए बालागांव को जहां इनके प्राचीन होने पर गर्व है वहीं अति अधुनातन नूतनातिनूतन  चारों हनुमान मंदिरों धुर्रानी खेड़ा हनुमान मंदिर डगामा शंकर खेडा़ हनुमान मंदिर मध्य ग्राम के हनुमान मंदिर ग्रामपंचायत के पास वाले हनुमान  मंदिरो मै भक्तजन उत्साह से भगवान अंजनी पुत्र संकट मोचन राम भक्त हनुमान का जन्मोत्सव जोर शोर से हनुमानजन्मोत्सव पर मंगलवार को चारो  मंदिरों में पूजा अर्चना, विशेष श्रृंगार के साथ ही  8 बजे जन्मोत्सव कही सुदंर काण्ड का पाठ कही 24 घंटे का रामायण पाठ का आयोजन हूआ।

परम्परा अनुसार हनुमान उत्सव पर भक्तों द्वारा सिदुंर रोट लगोट चौलाचढाया  12 बजे विशेष आरती की गई। गांव के ही भजन मडल दारा भजनों का दौर चलता रहा अंत मै महाप्रसादी का वितरण किया गया वही ग्राम के ग्राम पंचायत के सामने वाले हनुमान मंदिर पर सुंदर काण्ड का पाठ एवं कन्या भोज का आयोजन भी किया गया वही ग्राम शिव मंदिर के सामने हनुमान मंदिर पर ग्राम के लोगों द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया डगांमा शंकर खेड़ापति हनुमान मंदिर पर ग्राम के लोगों के द्वारा 24 घंटे के रामायण पाठ का आयोजन किया वहीं वटवृक्ष के निचे कन्या भोज भंडारा गोपाल गौर द्वारा किया गया ,धुर्रानी खेडा़ खेडा़पति दक्षिणी मुखी इच्छा पूर्ति हनुमान मंदिर पर विगत सात दिवसीय भागवत पुराण का आयोजन पवन कुमार त्रिपाठी प्रयागराज वालों के मुखारविंद से श्रद्धालु कथा का आनंद उठा रहे थे आज हनुमान जी के प्रकट उत्सव दिवस पर कथा का समापन दिवस पर 6बजे शाम से हनुमान मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना के बाद पूरे गांव की कन्या भोज एवं विशाल भंडारा का आयोजन हुआ

यह भी पढ़िए :- Harda news: श्रीराम चरित मानस में तुलसीदास जी ने एक बार चौपाई का 37 बार वर्णन किया, भागवत कथा में बोले पवन कुमार त्रिपाठी

दुर्रानी खेड़ा हनुमान मंदिर के संचालक प्रदीप  गौर ने बताया कि इस मंदिर पर हमेशा धार्मिक आयोजन होते रहते हैंलेकिन हनुमान के जन्म उत्सव  के पावन अवसर पर 23अप्रैल मंगलवार प्रात: 8 बजे से भजन पूजन राम नाम का कीर्तन चलता रहा विगत वर्षो से सैकड़ों की संख्या में  हनुमान भक्त मंदिर मै एकत्रित होकर बडी ही धूमधाम से भगवान राम के परम भक्त संकट मोचन अंजनी पुत्र हनुमान का अवतरण दिवस  धूमधाम से मनाया गया ग्राम के चारों हनुमान मंदिरों में दिन भर से दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा और भजन कीर्तन चलते रहे दिनभर लोग चारों मंदिर में दर्शन के लिए लालायित थे ग्राम के सभी श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

Advertisment
Latest Stories