Advertisment

Harda News: उपभोक्ता संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत, आयुष विभाग हरदा के द्वारा निशुल्क निदान चिकित्साशिविर का किया गया आयोजन

author-image
By Shivam Thakur
New Update
Harda News
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Harda News/संवाददाता मदन गौर हरदा: आयुष विभाग हरदा के द्वारा चारुवा गुप्तेश्वर मंदिर ,मेले में निशुल्क स्वास्थ्य निदान शिविर एवं औषधि वितरण शिविर काआयोजन किया गया, इस शिविर में आयुष विभाग के डॉक्टर के द्वारा, मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवाइयां प्रदान की गई, इस शिविर में युवा उपभोक्ता कल्याण समिति के सदस्यों के द्वारा सहयोग प्रदान किया,  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा हेल्प डेस्क लगाकर शिविर में आए हुए मरीजों को सहायता प्रदान करते हुए पेरा लीगल वालंटियर संजय गंगराड़े के द्वारा बताया गया। 

Advertisment

अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति

इस शिविर में आए हुए सभी मरीजों को बताया, इस कैंप के माध्यम से बहुत से मरीज ने अपना परीक्षण कर कर निशुल्क दवाइयां प्राप्त की है, इस प्रकार के शिविरों का आयोजन होता रहे जिससे मरीजों को लाभ मिलता रहे, इसी अवसर अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति के द्वारा शिविर में सभी लोगों को, उपभोक्ता संरक्षण के बारे में बताते हुए।, अपने स्वास्थ्य सुरक्षा के बारे में बताते हुए बताया कि हम जब भी कोई खाने-पीने की चीज खरीदे उसकी शुद्धता एवं गुणवत्ता देखकर ही खरीदें मिलावट युक्त चीजों का उपयोग न करें अ-खाद्य रंगों का उपयोग ना करें, अखाद्य रंग से हमारे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है।

ये भी पढ़िए: Harda News: अतिक्रमण के चपेट में बालागांव देखा देखी की लगी होड़ पंचायत अनजान बेखबर, हो रहा यहां शासकीय जमीन पर अतिक्रमण

Advertisment

कैंसर से उत्पन्न होने वाली बीमारिया 

जिससे कैंसर जैसी बीमारियां उत्पन्न होती है, इस अवसर पर पेरालिगल वालंटियर , आयुष विभाग से डॉक्टर प्रेम नारायण, डॉक्टर कपिल जाट,  मीनाक्षी डॉक्टर पाटीदार, रतन सिंह किरदार, अरविंद यादव, अनिल पाटिल, मनोज मालवी, शर्मिला सलाम, घनश्याम मालवीय, सुरेश सोंधिया , ब्रजवती, मनोज मालवीय, इस अवसर पर समिति के सभी इस अवसर पर मेला कमेटी सदस्य एवं युवा उपभोक्ता कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित रहे

Advertisment
Latest Stories