Advertisment

Harda: फटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले एक और बड़ी कार्यवाही शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर श्रम अधिकारी महेंद्र सिंह ठाकुर हुए निलंबित

इतने मजदूर वहा कार्य कर रहे थे तो श्रम अधिकारी ने ध्यान क्यों नहीं दिया?सर्व समाज के बेनर तले, यह आंदोलन का असर है, कांग्रेस नेत्री अवनी बंसल की भूख हड़ताल का रिजल्ट है

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
suspend
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हरदा । मध्यप्रदेश के हरदा जिले के बैरागढ़ एरिया की पटाखा फैक्ट्री में भयानक हादसे को कोन भूल सकता है. 6 फरवरी को हुए इस हादसे में सैकड़ो लोग घायल हो गए थे और कुछ लोगो ने अपनी जान गवा दी. हादसे के बाद से प्रशासन की कार्यवाही शुरू हुई और एक-एक करके कलेक्टर सहित तमाम अधिकारी निलंबित हुए और तबादले हुए. और अब एक और अधिकारी पर गाज गिरी है. 

यह भी पढ़िए :- Dhar Bhojshala Survey: धार भोजशाला में 8 वे दिन भी जारी है सर्वे ,जुमे की नमाज अदा करेंगे मुस्लिम

फटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले एक और बड़ी कार्यवाही शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर श्रम अधिकारी महेंद्र सिंह ठाकुर हुए निलंबित। लगातर लोग मांग कर रहे थे की इतने मजदूर वहा कार्य कर रहे थे तो श्रम अधिकारी ने ध्यान क्यों नहीं दिया?सर्व समाज के बेनर तले, यह आंदोलन का असर है, कांग्रेस नेत्री अवनी बंसल की भूख हड़ताल का रिजल्ट है.. बाकि आंदोलन को रोकने वाले और फटाका ब्लास्ट के आरोपियों को बचाने वालो को यह करारा जबाब है..

Advertisment
Latest Stories