Advertisment

Harda: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोरगढ़ी में विशाल जनसभा को संबोधित कर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा

कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के लिए मतदान करने को कहा और बोले हरदा वाले मेरे पड़ोसी हैं यहां आकर बहुत खुशी होती है ,रामू टेकाम को मैने चुना है अगर आपको इतिहास बदलना है तो मुझ पर विश्वास करिए और यहां के विकास की जिम्मेदारी मेरी है l

author-image
By Ankush Baraskar
kamalnath
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Harda/संवाददाता मदन गौर:-  पूर्व मुख्यमंत्री शनिवार को हरदा जिले की  विधानसभा खिरकिया ब्लॉक के मोरगढ़ी ग्राम में  कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने मोरगढ़ी पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनावी सभा में भाजपा सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई बेरोज़गारी भष्टाचार चरम सीमा पर है पूर्व सीएम कमलनाथ हेलीकॉप्टर से मोरगढ़ी गांव पहुंचे जंहा उन्होंने बैतूल हरदा हरसूद लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के लिए मतदान करने को कहा और बोले हरदा वाले मेरे पड़ोसी हैं यहां आकर बहुत खुशी होती है ,रामू टेकाम को मैने चुना है अगर आपको इतिहास बदलना है तो मुझ पर विश्वास करिए और यहां के विकास की जिम्मेदारी मेरी है l

Advertisment

यह भी पढ़िए :- Panna: पुलिस ने बस से बैग चोरी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मैं 40 साल तक सांसद रहा मैंने कभी मौजूदा सांसद दुर्गादास उइके का नाम संसद में नहीं सुना है l भाजपा आज  संविधान से छेड़छाड़ का प्रयास कर रही है भाजपा संविधान को बदलना चाहती है l

छिंदवाड़ा से तुलना  कीजिये कि किस तरह से बैतूल को उपेक्षित किया गया यहां 28 साल से भाजपा सांसद हैं भाजपा ने प्रदेश को घोटाला प्रदेश बनाया है कोई प्रदेश में निवेश लगाने  को तैयार नहीं है

निवेशक कहते हैं

यह भी पढ़िए:- शिवराज सिंह की संपत्ति में अभी तक कितनी बढ़त, जाने पूर्व CM की कुल सम्पत्ति 

मध्यप्रदेश में काम करना मुश्किल भ्रष्टाचार बहुत ज़्यादा है अगर भाजपा जीती तो महंगाई की गारंटी पक्की है मैंने सीएम रहते हुए 27 लाख किसानो का कर्ज माफ किया बैतूल में 85 हजार किसानो का कर्ज माफ किया lभाजपा भगवान राम की बात करते हैं कि राम मंदिर हमने बनवायाक्या राम मंदिर का पट्टा आपके पास है राम मंदिर आम जनता के चंदे से बना हम धर्म को राजनीतिक मंच पर नहीं लाते मैंने 101 फुट ऊंचा हनुमान मंदिर बनवाया लेकिन अपनी निजी भूमि में बनवायासरकार से मदद नहीं लीमैंने छिंदवाड़ा में कई स्किल सेंटर बनवाए और युवाओं को रोजगार दिया छिंदवाड़ा के बाजारों में आज रोशनी है रामू का साथ देने के पहले सच्चाई का साथ देना बैतूल हरदा वाले 30 साल से बंधुआ बनकर रहे हैं अब आजाद बनिये मैं बैतूल हरदा का उतना ही ख्याल रखूंगा जितना छिंदवाड़ा का रखा है मुझे यकीन है कि आप ऐसा फैसला लेंगे की आपका भविष्य सुरक्षित रहे

#Harda loksabha election #Harda latets news #kamalnath harda visit #kamlnath morgadhi visit
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe