Advertisment

Panna: गेहूं की खड़ी फसल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, किसानों की खड़ी फसल जलकर हुई राख

पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरौली गांव में गेहूं की खड़ी फसल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग जिससे किसानों की खड़ी फसल जलकर हुई राख

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
panna6
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Panna/संवाददाता नूरुद्दीन काजी पन्ना :- हल्का क्रमांक 44के ग्राम पंचायत बरौली गांव निवासी सबहुद्दीन पिता सहाबुद्दीन के रकबा क्रमांक 1014/1015/539/534गन्ना और सरसो की खड़ी फसल में लगी आग
इसी प्रकार दुसरे किसान हमीद अली पिता जमीद अली के गेहूं जलकर हुआ राख इसी तरह तीसरे किसान मुहम्मद अली के खेत में लगी गेंहू की पूरी फसल जलकर राख हुई सबसे ज्यादा नुकसान बब्लू उर्फ शबाहुद्दीन का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.

Advertisment

यह भी पढ़िए :- किसानो के लिए गर्मी में दुगुने फायदे का जरिया है इस फसल की खेती कम मेहनत और छोटे खर्चे में कमाए डबल मुनाफा

जो अब खाने तक को मोहताज हो गया है गेंहू के खेत के बाजू में गन्ना लगा था जो पूरी तरह जलकर राख होगया ऐसे ही कई किसान की फसल जलकर राख हो गई है स्थानीय किसानों से जानकारी प्राप्त हुई है रज्जन पांडे निवासी ग्राम पंचायत रामनई के दौरा अवैध रूप से विद्युत कनेक्शन लिए जाने के कारण उसमें हुई शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। 

यह भी पढ़िए :- Ladli Behna Yojna: इस फैसले के बाद बढ़ सकती है लाड़ली बहना योजना की राशि ? जाने कब से आएंगे खाते में बढ़कर रुपये

Advertisment

जिसे किसानो की 35एकड़ फसल जलकर राख हुई आग इतना विकराल रूप ले चुकी थी कि अगर स्थानीय निवासी ग्राम वासी अपनी जान जोखिम में डालकर आपको न बुझ पाए यह आज उत्तर प्रदेश की लगी कई ग्राम पंचायत तक तबाही मचा सकती थी वहीं पर आग बुझाते समय स्थानिक पत्रकार नूर काजी भी आग की चपेट में आने से जल गए हैं

Advertisment
Latest Stories