Advertisment

Rewa : तराई क्षेत्र के आदिवासी नेता श्यामलाल कोल ने बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर विधायक अभय मिश्रा के हाथों ली कांग्रेस की सदस्यता

आदिवासी परिवार के सैकड़ों सदस्यों ने एक साथ थामा कांग्रेस का हाथ

author-image
By Ankush Baraskar
rewa
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Rewa/संवाददाता मनोज सिंह रीवा:- लोकसभा क्षेत्र कि कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती नीलम मिश्रा के समर्थन में अब अन्य दलों से टूटकर कांग्रेस में शामिल होने वालों की श्रृंखला बढ़ती जा रही है,इसी क्रम में कांग्रेस के सेमरिया विधायक अभय मिश्रा के हाथों सिरमौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तराई अंचल के आदिवासी नेता और बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता श्याम लाल आदिवासी के साथ क्षेत्र के लगभग एक सैकड़ा से ज्यादा आदिवासी समाज से जुड़े लोगों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. 

Advertisment

यह भी पढ़िए :- Rewa : लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा का चुनावी जनसम्पर्क अभियान हुआ तेज, भाजपा प्रत्याशी ने लोगों से मिलकर सुनी उनकी समस्याएं

कांग्रेस कि सदस्यता लेने के दौरान श्याम लाल आदिवासी ने कहा कि भाजपा में पहले प्रलोभन दिया जाता है लेकिन जब इनका काम हो जाता है तो दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल कर बाहर फेंक देते हैं, भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए श्याम लाल ने कहा है कि जिन्हें 10 साल हमने सांसद बनाकर रखा, वह हमारे जैसे लोगों को अपमानित करते हैं, काम की बात तो बहुत दूर की है, श्याम लाल ने बताया कि कांग्रेस ही उनकी मूल धारा वाली पार्टी है, लेकिन वह लोग भटक गए थे अब घर वापसी कर रहे हैं. 

यह भी पढ़िए :- राजगढ़ लोकसभा सीट से रोडमल नागर ने दाखिल किया अपना नामांकन, CM और पूर्व सीएम रहे उपस्थित

इसी क्रम में सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के जिला पंचायत के पूर्व सदस्य जोखूलाल आदिवासी और सुंदरलाल आदिवासी जवा ने भी लगभग आधा सैकड़ा लोगों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए है, जोखूलाल ने कहा कि पहली बार यह मौका मिल रहा है जब किसी महिला प्रत्याशी को हमें चुनकर संसद भेजना है, हम लोग तन मन से समर्पित होकर अब सिर्फ कांग्रेस प्रत्याशी के लिए काम करेंगे, वहीं सिरमौर क्षेत्र के बहुती से आए आधा सैकड़ा लोगों ने नवीन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, सभी को सदस्यता दिलाते हुए सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने सभी को कांग्रेस का अंग वस्त्र पहनाते हुए कहां की पर्याप्त सम्मान होगा और सभी से आग्रह किया कि वह अभी से ही कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन जुटाने और लोकसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार अभियान में जुट जाएं।

#breaking news Farmer Protest #Rewa loksabha election 2024 #rewa loksabha election update #bsp leaders join congress
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe