Advertisment

Rewa: कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने 13 आदतन अपराधियों को किया जिला बदर, आदेश जारी

जिसके कारण कलेक्टर द्वारा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के प्रतिवेदन के आधार पर जिला बदर की कार्यवाही की गई है, इन सभी आदतन अपराधियों को 1 वर्ष की अवधि के लिए रीवा जिले की राजस्व सीमाओं सहित मऊगंज, सिंगरौली, सीधी तथा सतना जिले की सीमाओं से बाहर रहने के आदेश दिए गए हैं,

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
rewa
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rewa/संवाददाता मनोज सिंह रीवा :- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने 13 आदतन अपराधियों को जिला बदर के आदेश दिए हैं, लोकसभा चुनाव के समय कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा आमजनता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह कार्यवाही की गई है, आदतन अपराधियों को बार-बार समझाइश के बावजूद इनके आचरण में किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा है, इनके कृत्यों से जनमानस में आतंक एवं भय व्याप्त है, इनका स्वच्छंद रहना आमजनता के लिए हितकर नहीं है.

Advertisment

यह भी पढ़िए :- Rewa: गोविन्दगढ़ थाना पुलिस ने अलग-अलग मामले में 8 महीने से फरार चल रहे 30,000 हजार के इनामी तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

जिसके कारण कलेक्टर द्वारा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के प्रतिवेदन के आधार पर जिला बदर की कार्यवाही की गई है, इन सभी आदतन अपराधियों को 1 वर्ष की अवधि के लिए रीवा जिले की राजस्व सीमाओं सहित मऊगंज, सिंगरौली, सीधी तथा सतना जिले की सीमाओं से बाहर रहने के आदेश दिए गए हैं, सक्षम अधिकारी के आदेश के बाद ही ये रीवा जिले की सीमाओं में प्रवेश कर सकेंगे, आदेश का उल्लंघन करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी,

जारी आदेश के अनुसार.. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने
1. शिवम उर्फ शिवानंद पाण्डेय निवासी महिदल हाल मुकाम ढेकहा रीवा,
2. शिवा उर्फ मोहित यादव निवासी चोरहटा हाल मुकाम ढेकहा रीवा,
3. सचिन पाठक निवासी बरौली ठकुरान,
4. बिपिन पाठक निवासी बरौली ठकुरान,
5. विकास केशरवानी निवासी वार्ड क्रमांक 9 चाकघाट,
तथा 6. मोहम्मद रफीक उर्फ कल्लू निवासी गोरगांव 165 को जिला बदर के आदेश दिया है।  

यह भी पढ़िए :- MP Congress Candidate List: कांंग्रेस ने किया प्रदेश की 3 सीट पर प्रत्याशियो के नामों का ऐलान, ये है वो सीटें

इसी तरह आदतन अपराधी 1. बृजेश उर्फ सोनू सिंह निवासी लौरी नम्बर एक,
2. पुष्पराज मिश्रा निवासी बधरी,
3. सौरभ सिंह निवासी तिलखन,
4. मोहित सिंह निवासी गभुआनी,
5. रवि शर्मा निवासी टीकर जकीरा टोला,
6. देवी लोनिया निवासी वार्ड क्रमांक 5 पुराना बस स्टैण्ड रीवा तथा 7. पंकज मिश्रा मनिकवार नम्बर दो को भी जिला बदर के आदेश दिए गए हैं।

Advertisment
Latest Stories