Advertisment

Rewa :  देश कि एकता और अखण्डता को व संविधान को बचाने कांग्रेस को दें समर्थन- कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा

इस दौरान लोकसभा प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने बोदा बाग, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, अनंतपुर , शिवनगर, उर्रहट, नेहरू नगर तथा घोघर आदि इलाकों में जनसंपर्क किया, इस दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेताजी कविता पांडे, पार्षद रमा दुबे, पार्षद उमेश वर्मा , शिवेंद्र सिंह समेत सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे,

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
rewa
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rewa/संवाददाता मनोज सिंह रीवा:- लोकसभा क्षेत्र रीवा की कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने रीवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में भ्रमण किया और लोगों से मुलाकात की, वही कई जगहो पर नुक्कड़ सभाएं भी आयोजित की गई, इस दौरान भारी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे, रीवा शहर के नागरिकों से चर्चा करते हुए लोकसभा प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने कहा कि... यहां पर रीवा के विकास के गुण गाए जा रहे हैं, लेकिन असलियत क्या है इसे लोग समझे और जाने भी, रीवा की प्राचीन संस्कृति वाले स्थल और जमीनों की क्या दुर्दशा हुई है यह हर व्यक्ति जानता है, शहर कि बेश कीमती सरकारी जमीनों को कौड़ियों के भाव किस प्रकार से बिक्री व खरीद फरोख्त कि गई, यह किसी से छिपा नहीं है, जिन्हें 10 साल तक अपने सांसद बनाकर रखा उन्होंने रीवा शहर के लिए क्या किया..?

Advertisment

यह भी पढ़िए :- Rewa : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सेमरिया में कि जनसभा में कहा..जो काम अंग्रेजों ने भी नहीं किया वह पाप कांग्रेस ने किया

उनके भ्रष्टाचार के कारनामे जग जाहिर हो चुके है, भ्रष्टाचार कि पोल खुल चुकी है और जनता जवाब भी दे रही है, कांग्रेस नेत्री ने कहा कि भाजपा के लोग 400 पर का नारा दे रहे हैं, अभी से उनकी तानाशाही स्पष्ट दिखाई दे रही हैं,सरकारी संपत्तियां दिल्ली से लेकर रीवा तक बिक रही है, अब भाजपा के लक्ष्य में केवल यह है कि अगर इस बार सरकार आई तो सबसे पहले डॉक्टर अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को ही वह बदल देंगे,आरएसएस की थीम पर चलते हुए उनकी कई ऐसी नीतियां बन चुकी है जो आम आदमी को सिरे से प्रभावित कर देगी, यह आरक्षण को भी पूरी तरह से खत्म करने का मन बना चुके हैं, धर्म के नाम पर वोट लेने की कुनियति के साथ इनका टारगेट है कि अगर लोकसभा और राज्यसभा में पूरा बहुमत रहेगा तो यह अपनी मनमानी करेंगे, अभी से ही उनकी तानाशाही से लोग परेशान हैं, और अगर इनको पूरा मौका मिल गया तो फिर पूरे भारत की स्थिति गंभीर हो जाएगी,

मनगवा क्षेत्र में 10 वर्ष के कार्यकाल में विकास का एक भी काम बता दें जनार्दन मिश्रा : अभय

Advertisment

मनगवा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस के सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने जनता से संवाद करते हुए कहा कि 10 साल तक रीवा लोकसभा में सांसद के रूप में जनार्दन मिश्रा रहे हैं, लेकिन मुझे तकलीफ इस बात की है कि उन्होंने इस मनगवा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए क्या किया, कुछ नहीं,तल्ख लहजे में अभय मिश्रा ने कहा कि अगर वह एक काम बता देंगे कि यह काम मेरे सांसद कोटे से हुआ है तो मै फिर आपसे वोट नहीं मांगूंगा,  लेकिन अगर उन्होंने कोई काम नहीं किया है तो मैं यह भी कह रहा हूं कि इस बार भाजपा से आप लोग दूरी बनाए, क्योंकि यहां पर केवल भ्रष्टाचार का खेल हो रहा है,

10 साल तक सांसद रहे और सांसद निधि के नाम पर लंबा खेल हो गया, मुक्तिधाम तक का मामला भी नहीं छोड़ा, खुद घर में ईट की फैक्ट्री लगा ली और वहीं से सप्लाई कराने लगे, ईट ऐसी बनती है कि हाथ से मसल दो, ईट ही गायब हो जाएगी, इस दौरान उन्होंने नागरिकों से चर्चा करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, मोदी जी 400 पर का नारा इसलिए लग रहे हैं कि अगर वहां तक पहुंच गए तो संविधान ही बदल देंगे और फिर देश में मनमानी पूर्ण अपनी तानाशाही चलाएंगे, वह विपक्ष के लोगों को देखना पसंद नहीं करते, विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है और इस चुनाव से रीवा के साथ पूरे देश का भविष्य भी बदलना है,

यह भी पढ़िए :- Rewa: प्रेम प्रसंग के चलते फाँसी लगाकर आत्महत्या करने वाली युवती के मामले मे आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

श्री मिश्रा ने कहा कि मनगवा विधानसभा क्षेत्र हमारे पूज्य दादा श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी की कर्म स्थली रही है, यहां के लोग जागरूक हैं, उन्होंने कहा कि एक बार कांग्रेस को मौका दीजिए ताकि जनता के एक-एक पैसे का सही सदुपयोग हो सके और उससे आपके गांव का व क्षेत्र के विकास की गतिविधियां बढ़ सके, इस दौरान मढ़ी कला, गंगेव, बेला, कठहा, जोरौट, रामपुरवा, महमूद पुर, पिपरवार आदि गांव में मुलाकात की तथा जनसभाओं को भी संबोधित किया, कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बबिता साकेत के अलावा पूरे क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता मंडलम व सेक्टर के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Advertisment
Latest Stories