Advertisment

Rewa : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सेमरिया में कि जनसभा में कहा..जो काम अंग्रेजों ने भी नहीं किया वह पाप कांग्रेस ने किया

यह चुनाव भारत को दुनिया का नंबर वन देश और मध्यप्रदेश को नंबर एक का प्रदेश बनाने के लिए है, यह बातें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के समर्थन में सेमरिया विधानसभा में कही.

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
rewa
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संवाददाता मनोज सिंह रीवा :- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जो आज रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर भाजपा प्रत्याशी ज़नार्दन मिश्रा के पक्ष में मतदान करने जनता से अपील की,सीएम ने कहा कि..हमारे देश के साधु-संत भगवा पहनते हैं,  वे संस्कृति की रक्षा करते हैं, भाजपा भी हमेशा से भगवा की पक्षधर रही है, अब दूरदर्शन के लोगों में भगवा रंग हो गया तो कांग्रेस के लोग उस पर भी आपत्ति उठा रहे हैं, हिन्दुओं के चिन्हों से कांग्रेस को हमेशा से नफरत रही है, वर्षों तक हमारे देश पर राज करने वाले अंग्रेजों ने भी जो पाप और काम नहीं किए उन कामों को करने का पाप कांग्रेस पार्टी ने किया है,भारत माता की आन, शान बान को बचाने के लिए उनके पीछे 56 इंच का सीने लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी खड़े हैं, यह चुनाव भारत को दुनिया का नंबर वन देश और मध्यप्रदेश को नंबर एक का प्रदेश बनाने के लिए है, यह बातें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के समर्थन में सेमरिया विधानसभा में कही.

Advertisment

यह भी पढ़िए :- Rewa: प्रेम प्रसंग के चलते फाँसी लगाकर आत्महत्या करने वाली युवती के मामले मे आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस के लोग हमारे अपने देश को लजाने का काम करते हैं और वोट मांगने सबके पास जाते हैं, ये नादान कांग्रेस के लोग थे, जिन्होंने भगवान श्रीराम के आमंत्रण को भी ठुकराया, वे अयोध्या में दर्शन करने अंदर नहीं आए, भगवान श्रीराम 500 वर्षों तक खुले आसमान के नीचे बैठे रहे और कांग्रेस पार्टी ने 70 सालों तक देश पर राज किया, लेकिन ये भगवान श्रीराम को मंदिर में विराजमान नहीं करवा पाए,
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि एक व्यक्ति जिसका स्वयं का मकान नहीं है, लेकिन देश के 4 करोड लोगों को पक्के मकान दे चुका है,जिनके मकान कच्चे हैं उन सभी के मकान पक्के बनेंगे, 5 लाख रूपए तक का इलाज निःशुल्क कराया जा रहा है,प्रधानमंत्री श्री मोदीजी की सरकार में कोई बीमारी से नहीं मरेगा, ये चुनाव भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाने के लिए और मध्य प्रदेश को नंबर एक का प्रदेश बनाने के लिए है,
रीवा में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के समक्ष सेमरिया में आयोजित जनसभा के दौरान कांग्रेस पार्टी के रीवा जिले के पूर्व अध्यक्ष त्रियुगी नारायण शुक्ला (भगत), पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री प्रदीप सोहगौरा, पूर्व जनपद सदस्य व युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष  दिवाकर द्विवेदी ने कांग्रेस के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के 500 नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने  पार्टी में शामिल होने वालों को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया, भाजपा में शामिल होने वालों में सेमरिया के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष आशिफ खान, सेमरिया विधानसभा के पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष  रामप्रसाद शुक्ला, पूर्व जिला महामंत्री पूर्णेंद्र द्विवेदी, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुजीत सोनी, ब्लॉक उपाध्यक्ष मो. असलम खान, जिला प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी  अजीत मिश्रा, आईटी सेल कार्यकारी अध्यक्ष ओम कालेश्वर शुक्ला सहित 7 मंडलम अध्यक्ष, 3 ब्लॉक संगठन मंत्री, दर्जन भर से अधिक सेक्टर अध्यक्ष सहित सेमरिया विधानसभा के 500 से अधिक कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता शामिल हैं,

Advertisment

सुचितापूर्ण राजनीति के प्रतीक हैं जनार्दन मिश्रा : डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल

सेमरिया अंचल यमुना प्रसाद शास्त्री की कर्म भूमि रही है, जो सुचिता की राजनीति के लिए जाने जाते थे, सांसद जनार्दन जी उनके प्रिय शिष्य थे, जिन्होंने सुचिता की राजनीति को आगे बढ़ाने का काम किया है, हमारे सांसद जी आज भी शास्त्री जी की लाठी को लेकर चल रहे हैं, 17 वर्ष की उम्र में वह मीसा बंदी थे। 19 माह तक जेल में रहे,
सेमरिया क्षेत्र बसामन मामा की धरती है, यहां पर उछल-कूद करने वालों को जनता वोट नहीं देगी, मोदी जी ने 10 वर्षो में ऐतिहासिक और उलझे हुए मामलों को सुलझाने का काम किया है, ऐसे मुद्दे जो देश के लिए घातक थे और लोग मानते थे कि इनका समाधान कभी नहीं होगा, उसे भाजपा ने सहजता से सुलझाने का काम किया है, गरीब कल्याण से लेकर देश के उत्थान और विकास के जो काम हुए हैं, वो हम सबको गौरवान्वित करते हैं। यह चुनाव देश को विश्व गुरू के स्थान पर ले जाने का है, जिसे हम साकार मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर करेंगे, 

यह भी पढ़िए :- Susner: नवयुगल जोड़ों ने फेरे लेने के साथ ही ली मतदान अवश्य करने की शपथ

Advertisment

नेता नहीं सेमरिया वालों का पारिवारिक सदस्य हूं : जनार्दन मिश्रा

जनसभा में बोलते हुए रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने उपस्थित जनों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि मैं नेता नहीं आप सबका बेटा और काका हूं, आपके परिवार का सदस्य हूं, मैं एक साधारण किसान का बेटा हूं। हमारे पिता जी हमें छोटी सी नौकरी करवाने की चाह रखते थे, लेकिन आप सबके आशिर्वाद ने हमें दो बार सांसद बना दिया, यह तीसरी बार है जब पार्टी ने मुझे आपके सबके बीच उतारा है,हम जैसे भी हैं, आपके अपने हैं, आप पुनः हमें आशिर्वाद दें, जिससे रीवा एक आदर्श लोकसभा क्षेत्र बन सके, आप सबने कांग्रेस का जमाना तो अच्छे से देखा है, जब सड़के नहीं हुआ करती थी, न बिजली, न पानी, घनघोर अंधेरा रहता था, 2003 के बाद से विकास की हवा चली जो आप सबके आशिर्वाद से निरंतर जारी है, आप सबने  हम पर और हमारी पार्टी पर जो विश्वास किया है,

उसमें हम खरे उतरे हैं, हमारे रीवा से पहले 5 ट्रेनें चलती थी, आज रीवा से 15 ट्रेनों के साथ वंदे भारत जैसी ट्रेन चल रही है, रीवा में सुन्दर हवाई अड्डा बनकर तैयार है, जिसमें आप कम कीमत में यात्रा कर सकेंगे, जो लाडली बहनें छूट गई है, उन्हें भी योजना से जोड़ा जाएगा, भाजपा सरकार, गरीब, गांव, शहर का विकास किया है, सांसदी को आपके पास रखकर ही हमने सेवा की है। आपने कभी नहीं सुना होगा कि सांसद बनते ही हमारे तेवर बदल गये हैं, आगे सांसद जी ने कहा कि इस बार इतने मतों से हमें जिताएं कि पैकारों के चेहरे की हवाईयां उड़ जाएं, स्वागत भाषण पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने दिया, कार्यक्रम का संचालन लोकसभा प्रभारी रामलाल रौतेल द्वारा किया गया,इस अवसर पर वरिष्ठ विधायक नागेन्द्र सिंह, दिव्यराज सिंह, प्रदीप पटेल, सिद्धार्थ तिवारी,  इंजी. नरेन्द्र प्रजापति, जिलाध्यक्ष रीवा डॉ. अजय सिंह, मउगंज जिलाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र मिश्रा, राम सिंह, महाबली गौतम, रमेश गर्ग, विमलेश मिश्रा, संजय द्विवेदी, हरिप्रकाश कुशवाहा,जिपं अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, प्रदेश मंत्री राजेश पाण्डेय, वीरेन्द्र गुप्ता, पूर्व सांसद देवराज सिंह सहित हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे,

कांग्रेस, बसपा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सेमरिया जनसभा में कांग्रेस पार्टी के दो बार के पूर्व जिलाध्यक्ष वरिष्ठ नेता त्रियुगीनारायण शुक्ल उर्फ भगत, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रदीप सोहगौरा और वरिष्ठ नेता दिवाकर द्विवेदी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी को छोड़कर 500 से अधिक कांग्रेस पदाधिकारी, मण्डलम के अध्यक्ष, मोर्चा एवं सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के हाथों भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, वहीं अशोक कुशवाहा आम आदमी पार्टी, रमेश पटेल बीएसपी, तेजभान सिंह, लक्ष्मीकांत कांग्रेस, मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा, वीरेन्द्र सिंह, बाबूलाल सिंह, रमेश तिवारी, अतुल गुप्ता, विश्वनाथ सिंह, राजलखन द्विवेदी, संगठन मंत्री रामलखन साकेत, दीपक गुप्ता, सुजीत सेन, सुमन सोनी, अमित तिवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री ने सभी को पार्टी का अंग वस्त्र पहनाकर भाजपा में सम्मिलित किया।

इस अवसर पर जहां मुख्यमंत्री ने सभी का भाजपा में बाहें फैलाकर स्वागत किया और कहा कि दूध में जिस तरह से शक्कर मिल जाती है तो दूध का स्वाद बढ़ जाता है, उसी तरह कांग्रेस के तपे तपाये कार्यकर्ताओं ने मोदी जी कामों और उनके राष्ट्र उत्थान से प्रभावित होकर भाजपा में समाहित हो रहे हैं, उससे पार्टी और मजबूत हो रही है, आप सबने जमीर को गिराकर कांग्रेस में रहना स्वीकार न करके सच्चाई का साथ दिया है और भाजपा में आये हैं, आपका नाम ही बहुत बढ़िया है त्रियुगीनारायण शुक्ला, जो युगो-युगों का ज्ञान रखता है, 

यह भी पढ़िए :- Harda news: श्रीराम चरित मानस में तुलसीदास जी ने एक बार चौपाई का 37 बार वर्णन किया, भागवत कथा में बोले पवन कुमार त्रिपाठी

हर बहने बनेगी सक्षम और स्वाबलंबी : जनार्दन मिश्रा

रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने सेमरिया क्षेत्र के मझिगवां, पिपरा, सेमरी, कुशवार, बघरी, करहरी, तिघरा सहित दर्जनों गांव में चुनावी जनसंपर्क करते हुए कहा कि हर बहन बनेगी लखपति, मोदी जी देश की बहनों को सशक्त और मजबूत बनाने में जुटे हुए है, उनकी तकलीफ को दूर करने का काम कर रहे हैं, बेटी को बोझ समझा जाता था, जिसे अब उत्साह में परिवर्तित कर दिया है, आने वाले समय में हमारी बहनें लखपति दीदी बनेगी, जहां सांसद ने सेमरिया क्षेत्र में घर-घर संपर्क कर जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं, वहीं नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि अगले 5 वर्षो के लिए सेवा करना चाहता हूं, जिससे आपके विकास में कोई कसर न रह जाएं, और विकास की गंगा हर जिलावासी के आंगन में पहुंच सके।

Advertisment
Latest Stories