Mp Weather: मध्यप्रदेश में ठंड गायब, तेज धूप और बदलता मौसम, जानें किन जिलों में होगा असर

By Gaurav Makode

Mp Weather: मध्यप्रदेश सहित भोपाल में मंगलवार को दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई। राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहे, जिससे मौसम शुष्क बना और तापमान में बीते दिनों के मुकाबले इजाफा हुआ। राजधानी भोपाल का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से ज्यादा बढ़कर 12.8 डिग्री सेल्सियस हो गया। वहीं, उज्जैन में तापमान 6 डिग्री बढ़कर 16 डिग्री तक पहुंच गया, जो सबसे ज्यादा था।

Betul Mandi Bhav 03 December 2024: फसलों की कीमतों में जबरदस्त उछाल, जानें आज के चौंकाने वाले ताजा रेट

ठंड से राहत, धूप से परेशान

बीते दिनों पूरे राज्य में ठंडी हवाओं के कारण लोगों को कंपकंपी का सामना करना पड़ा था। लेकिन अचानक मौसम बदलने से ठंडी हवाओं का असर खत्म हो गया। मंगलवार को लोग तेज धूप से परेशान नजर आए। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।

कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना

मौसम विभाग ने मंगलवार-बुधवार रात को कुछ शहरों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। इसमें बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुरना जैसे शहर शामिल हैं। इसके अलावा, कई अन्य शहरों में बादल छाए रहने की संभावना है।

रात के तापमान में बड़ा उछाल

मंगलवार को भोपाल और उज्जैन के न्यूनतम तापमान में बड़ा उछाल देखा गया। उज्जैन का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और भोपाल का 12.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, इंदौर और नर्मदापुरम का तापमान 16.5 डिग्री, सिवनी 18 डिग्री और मलाजखंड 18.7 डिग्री दर्ज किया गया।

सबसे कम तापमान वाले शहर

राज्य के जिन पांच शहरों में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, उनमें नौगांव (छतरपुर) का तापमान 8.1 डिग्री, पिपरसमा (शिवपुरी) 9 डिग्री, टीकमगढ़ 9.5 डिग्री, रीवा 10 डिग्री और नरसिंहपुर व खजुराहो 10.4 डिग्री सेल्सियस पर रहा।

Leave a Comment