नवरात्रि पर्व में केंद्रीय मंत्री शिवराज ने पत्नी के साथ बेटियों की पूजा, समाज से बेटियों के सम्मान की अपील

By Sachin

नवरात्रि पर्व में केंद्रीय मंत्री शिवराज ने पत्नी के साथ बेटियों की पूजा, समाज से बेटियों के सम्मान की अपील

MP News: नवरात्रि पर केंद्रीय मंत्री शिवराज ने पत्नी के साथ बेटियों की पूजा की, समाज से बेटियों के सम्मान की अपील। केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए बेटियों का सम्मान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बेटियां देवी का ही रूप हैं और उनका सम्मान समाज का परम कर्तव्य है मुख्यमंत्री ने कहा, “जैसे हम नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा करते हैं, वैसे ही हमें बेटियों की भी पूजा करनी चाहिए। दुर्गा सप्तशती में स्वयं देवी ने कहा है कि सभी बेटियां और महिलाएं उन्हीं का अंश हैं।”

यह भी पढ़े- उज्जैन कलेक्टर ने माता को चढ़ाई शराब, सुख-समृद्धि की कामना के साथ की नगर पूजा

image 89
नवरात्रि पर्व में केंद्रीय मंत्री शिवराज ने पत्नी के साथ बेटियों की पूजा, समाज से बेटियों के सम्मान की अपील 1

बेटियों के सम्मान का लिया संकल्प

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हमने पूरे नवरात्रि में मां दुर्गा की भक्ति और श्रद्धा से पूजा की। अब समय है यह संकल्प लेने का कि हम अपनी बेटियों का मन, वचन और कर्म से सम्मान करेंगे।” उन्होंने समाज को जागरूक करते हुए कहा कि कुछ घटनाएं समाज को आहत करती हैं, और हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि हर बेटी को उचित सम्मान और सुरक्षा मिले।

यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश में खाद को लेकर हाहाकार,भूखे-प्यासे किसानों पर पुलिस ने बरसाई लाठी, कांग्रेस ने BJP सरकार को घेरा

बेटियों के प्रति श्रद्धा का अनुभव

image 90
नवरात्रि पर्व में केंद्रीय मंत्री शिवराज ने पत्नी के साथ बेटियों की पूजा, समाज से बेटियों के सम्मान की अपील 2

अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए चौहान ने कहा कि जब उन्होंने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ बेटियों की आरती की, तो उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे वे स्वयं देवी मां की आरती कर रहे हों। उन्होंने कहा, “बेटियों को भोजन कराते समय ऐसा लगा जैसे मां दुर्गा स्वयं भोजन ग्रहण कर रही हैं।” उन्होंने सभी से आग्रह किया कि बेटियों के प्रति यह सम्मान केवल पूजा तक सीमित न रहे, बल्कि समाज में हर बेटी को उचित सम्मान और आदर मिलना चाहिए।

image 91
नवरात्रि पर्व में केंद्रीय मंत्री शिवराज ने पत्नी के साथ बेटियों की पूजा, समाज से बेटियों के सम्मान की अपील 3

‘जहां नारी का सम्मान, वहां देवताओं का वास’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है, ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता:’ यानी जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवताओं का वास होता है। चौहान ने समाज से अपील की कि बेटियों को देवी मानकर पूरे मन से उनका सम्मान करें और उन्हें समाज में उनका सही स्थान प्रदान करें।

Leave a Comment