Creta की नींदे उड़ाने आयी Maruti की सस्ती सुंदर SUV, ताकतवर इंजन के साथ मिलेंगे स्टैण्डर्ड फीचर्स

By Sachin

Creta की नींदे उड़ाने आयी Maruti की सस्ती सुंदर SUV, ताकतवर इंजन के साथ मिलेंगे स्टैण्डर्ड फीचर्स

Creta की नींदे उड़ाने आयी Maruti की सस्ती सुंदर SUV, ताकतवर इंजन के साथ मिलेंगे स्टैण्डर्ड फीचर्स। भारतीय ऑटोसेक्टर में एकतरफा राज करने वाली मशहूर कार निर्माता कंपनी Maruti ने अपनी नई Maruti Suzuki Brezza को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. जो सस्ते बजट रेंज के भीतर मार्केट में उपलब्ध अन्य कारों की तुलना में काफी बेहतर विकल्प बताई जा रही है इस कार को भारत में 9.14 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.तो चलिए जानते हैं Maruti Suzuki Brezza S-CNG suv के फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के बारे में विस्तार से।

image 200
Creta की नींदे उड़ाने आयी Maruti की सस्ती सुंदर SUV, ताकतवर इंजन के साथ मिलेंगे स्टैण्डर्ड फीचर्स 1

यह भी पढ़े- Honda Activa कम कर देगी Yamaha की यह स्पोर्टी लुक वाली स्टाइलिश स्कूटी

Maruti Suzuki Brezza S-CNG SUV के फीचर्स

इस एसयूवी के फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो Maruti Suzuki Brezza S-CNG suv में आपको इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ORVM, 12 वोल्ट पावर सॉकेट, स्टील रिम्स, हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, शार्क फिन एंटीना, ऑल-ब्लैक इंटीरियर्स, कीलेस एंट्री जैसे कई सारे स्टैण्डर्ड फीचर्स देखने को मिल जाते है।

Maruti Suzuki Brezza S-CNG SUV का ताकतवर इंजन

image 201
Creta की नींदे उड़ाने आयी Maruti की सस्ती सुंदर SUV, ताकतवर इंजन के साथ मिलेंगे स्टैण्डर्ड फीचर्स 2

इस एसयूवी के इंजन परफॉरमेंस के बारे में आपको बताया जाये तो Maruti Suzuki Brezza S-CNG एसयूवी में आपको 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है यह इंजन सीएनजी मोड में 121.5 nm पीक टॉर्क के साथ 86.7 bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही मारुति सुजुकी ब्रेज़ा पेट्रोल मोड में यह इंजन 136 NM पीक टॉर्क के साथ 99.2 bhp की पावर जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सपोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़े- 26kmpl माइलेज के साथ Innova की धज्जिया उडा देगी Maruti की 7 सीटर MPV कार

Maruti Suzuki Brezza S-CNG SUV का बढ़िया माइलेज

इस शानदार एसयूवी के माइलेज के बारे में आपको बताया जाये तो Maruti Suzuki Brezza S-CNG एक किलोग्राम CNG पर 26.51 किलोमीटर प्रति लीटर का तगड़ा माइलेज देने में सक्षम है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

image 202
Creta की नींदे उड़ाने आयी Maruti की सस्ती सुंदर SUV, ताकतवर इंजन के साथ मिलेंगे स्टैण्डर्ड फीचर्स 3

Maruti Suzuki Brezza S-CNG SUV की अनुमानित कीमत

इस एसयूवी के कीमत के बारे में आपको बताया जाये तो Maruti Suzuki Brezza S-CNG SUV के टॉप मॉडल में यह 12.05 लाख रुपये तक जाती है। ब्रेज़ा एस सीएनजी के चारों वेरिएंट की कीमतें इस प्रकार हैं। Maruti Brezza LXi S-CNG MT की कीमत 9.14 लाख रुपये, Maruti Brezza ZXi S-CNG MT की कीमत 11.89 लाख रुपये और Maruti Brezza ZXi S-CNG MT डुअल टोन की कीमत 12.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) देखने को मिल जाती है।

Read More:

Leave a Comment