Punch का सिस्टम हिला देगी Maruti की चार्मिंग लुक वाली दमदार कार

By Sachin

Punch का सिस्टम हिला देगी Maruti की चार्मिंग लुक वाली दमदार कार

Punch का सिस्टम हिला देगी Maruti की चार्मिंग लुक वाली दमदार कार।आकर्षक लुक वाली मारुति की ये कार बाजार में धूम मचाने को तैयार है। नये फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के साथ ये सब-कॉम्पैक्ट SUV ग्राहकों को खुश कर सकती है. मारुति हमेशा से ही अपनी किफायती और मजबूत कारों के लिए जानी जाती है. खबरों के अनुसार मारुति जल्द ही Hustler को लॉन्च करने वाली है,

यह भी पढ़े- Innova को मिट्टी में मिला देंगी खास फीचर्स वाली Maruti की 7-सीटर MPV कार

Maruti Suzuki Hustler कार की लॉन्च जानकरी

image 147
Punch का सिस्टम हिला देगी Maruti की चार्मिंग लुक वाली दमदार कार 1

हालांकि कंपनी ने अभी तक मारुति सुजुकी ह्सटलर की लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस कार को आने वाले नए साल में लॉन्च कर सकती है.

Maruti Suzuki Hustler के फीचर्स

अगर इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें सनरूफ, डिजिटल डिस्प्ले, 360 कैमरा, रियर सेंसर, पावर विंडो, पावर साइड मिरर, एसी, एबीएस, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल कंसोल और एयरबैग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी कुछ और डिजिटल फीचर्स भी शामिल कर सकती है. कंपनी का दावा है कि बाजार में लॉन्च होते ही ये कार धूम मचा देगी.

यह भी पढ़े- स्पोर्ट्स लुक के साथ Yamaha की इस बाइक ने नौवजवानो का जीता दिल

Maruti Suzuki Hustler का इंजन

ऐसी अटकलें हैं कि मारुति ह्सटलर में 658cc का दमदार इंजन दिया जाएगा जो कि 52ps की पावर और 63 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. इसके साथ ही इसकी दूसरा इंजन विकल्प भी समान सीसी में ही आ सकता है, जो कि टर्बो चार्ज्ड इंजन होगा. जिसकी वजह से ये 64PS की पावर और 63 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकेगा.

image 148
Punch का सिस्टम हिला देगी Maruti की चार्मिंग लुक वाली दमदार कार 2

Maruti Suzuki Hustler की कीमत

मारुति सुजुकी ह्सटलर की कीमत के बारे में अभी तक कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि इस कार की कीमत 6.7 लाख रुपये के आसपास ही रखी जा सकती है.

Read More:

Leave a Comment