Ertiga को मार्केट से भगा देगी खासमखास फीचर्स वाली Toyota की मिनी Innova कार

-
-
Published on -

Ertiga को मार्केट से भगा देगी खासमखास फीचर्स वाली Toyota की मिनी Innova कार. Toyota मोटर्स अपनी लग्जरी गाड़ियों के लिए जानी जाती है जिसे लोग खूब पसंद करते है वही टोयोटा मोटर्स इन दिनों अपनी सस्ती सेवन सीटर कार Toyota Rumion की वजह से काफी सुर्खिया बटोर रही है वही ग्राहक इस कार को खूब खरीद रहे है, आईये आगे जानते है टोयोटा Rumion कार के खासियत।

यह भी पढ़े- स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ Toyota की यह लक्ज़री कार मार्केट में करेगी धमाकेदार एंट्री

New Toyota Rumion के अपडेटेड फीचर्स

image 100
Ertiga को मार्केट से भगा देगी खासमखास फीचर्स वाली Toyota की मिनी Innova कार 1

Toyota Rumion के फीचर्स की बात करे तो आपको इस कार में काफी सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जायेगे जिसमे इंटीरियर काफी क्लासिक होने के साथ इसमें काफी कंफर्ट लाइटिंग का इस्तेमाल भी कंपनी द्वारा किया गया है जिसमें ऑटोमैटिक हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, कर्टेन एयरबैग और लेदर-कवर स्टीयरिंग व्हील, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स धांसू फीचर्स देखने को मिल जाते है।

New Toyota Rumion का पॉवरफुल इंजन

Toyota Rumion के मजबूत इंजन के बारे में बात की जाए तो आपको इस कार में काफी शक्तिशाली इंजन दिया गया है जो की गावी खेड़े की कच्ची सड़को पर चलने में भी सक्षम है वही इस कार में इंजन के तौर पर र्टिगा वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103 पीएस/137 एनएम) दिया गया है और इसके सीएनजी वर्जन में लगा इंजन 88 पीएस की पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

यह भी पढ़े- 59kmpl के बढ़िया माइलेज से Apache को इतराना भुला देगी Bajaj की डैशिंग लुक बाइक

New Toyota Rumion का शानदार माइलेज

image 101
Ertiga को मार्केट से भगा देगी खासमखास फीचर्स वाली Toyota की मिनी Innova कार 2

Toyota Rumion के शानदार माइलेज के बारे में बात की जाए तो आपको इस कार के पेट्रोल एमटी इंजन की मदद से 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है और वही इस कार का सीएनजी इंजन लगभग 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम है।

New Toyota Rumion की कीमत

Toyota Rumion की कीमत के बारे में बात की जाए तो इस कार की कीमत 10.29 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है और वही इस कार के मुकाबले की बात करे तो इस कार का मुकाबला मारुति अर्टिगा और किया कैरेंस, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से है।

Read More:

About Author

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Leave a Comment