NPS Vatsalya Scheme: निर्मला सीतारमण केंद्रीय वित्त मंत्री ने 18 सितम्बर यानी आज दिल्ली में एनपीएस वात्सल्स योजना शुरू करने का एलान किया है। देशभर के हितग्राही अब इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण वित्तमंत्री ने बजट पेश करते हुए इस योजना का लागू किया है। इस योजना में लाभार्थी माता-पिता अपने बच्चों के लिए पेंशन की व्यवस्था कर सकते है। इसका नाम NPS वात्सल्य योजना है
यह भी पढ़िए :- MP News: विदाई लेता मानसून बन रहा आफत ! स्कूलों में अवकाश घोषित ,कब तक रहेगी जोरदार बारिश
NPS Vatsalya Scheme के बारे में
इस योजना का नाम NPS वात्सल्य योजना का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय पेंशन योजना का विस्तार करना हैं। विनियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा इस योजना का प्रबंधन किया जायेगा। और यह बच्चो के लिए केंद्रित होगी। इस योजना में हितग्राहियो को माता-पिता अपने बच्चे की सेवानिवृत्ति निधि के लिए बचत कर सकते है. NPS की थीम पर वर्क करता है. जो की करियर के टाइम सहायता देकर सेवानिवृत्ति फण्ड तैयार करने में मदद करता है.
निवेश की न्यूनतम सीमा
इस योजना में अगर आप निवेश करने की सोच रहे है तो इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है, इसमें बच्चो के माता-पिता कम से कम 1 हजार रूपये प्रतिवर्ष निवेश कर सकते है. जो की बच्चे की 18 साल की उम्र तक हर साल भरना होगा।
यह भी पढ़िए :- Splendor को मसल देंगी Bajaj की डैशिंग लुक बाइक, ब्रांडेड फीचर्स और माइलेज में भी आगे
हितग्राहियो के लिए पात्रता
इस योजना के तहत माता-पिता अपने नाबालिग बच्चों के लिए NPS वात्सल्य खाता खोल सकते हैं। अभी NPS में सालाना औसत रिटर्न 14% मिलता है। ऐसे में अगर आप 2 साल के बच्चे के लिए हर महीने दस हजार रुपये निवेश करते हैं तो 15 साल में निवेश 19 लाख 20 हजार बनता है। 14% के रिटर्न से यह रकम बढ़कर 62 लाख रुपये से ज्यादा हो जाएगी।
Also Read :-
12 लाख नौकरियों का अवसर, 100 दिनों में मिली 3 लाख करोड़ की परियोजनाओं को हरी झंडी
Arvind Kejriwal: अरविन्द केजरीवाल देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा अब कौन होगा सीएम पद का दावेदार
बैंक के लोन के जाल में डूब गए तो फटाफट कर ले ये 5 काम, उतर जायेगा कर्ज का बोझ
कर्मचारियों के लिए खुशखबर! EPS-95 पेंशनधारीयो की बढ़ गयी पेंशन