Advertisment

पढ़ाई के लिए नहीं निकाल पा रहे है वक्त, तो अपने टाइम टेबल में शामिल करे इन उपायों को, वक्त के साथ फायदे भी मिलेंगे

author-image
By Ankush Baraskar
पढ़ाई के लिए नहीं निकाल पा रहे है वक्त, तो अपने टाइम टेबल में शामिल करे इन उपायों को, वक्त के साथ फायदे भी मिलेंगे
New Update

ज़िन्दगी में पढ़ाई बहुत जरूरी होती है, फिर चाहे कितने ही काम क्यों ना करने पड़े आपको, कितनी ही परेशानियों का सामना क्यों ना करना पड़े, आपको अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है। लेकिन काम जब ज्यादा होता है तो पढ़ाई भी कम हो पाती है। कुछ आसान से टिप्स है जो हमारे इस नुक्सान का हल निकाल सकती है।

Advertisment

यह भी पढ़िए :- HEALTH TIPS : मौसम में बदलाव से हो सकते है आप बीमार, बचने के लिए ध्यान में रखनी होंगी कुछ बाते

वक्त कम पड़ता जा रहा है और काम बढ़ता जा रहा है। इतनी भाग दौड़ बढ़ गयी है कि कुछ कामो के लिए तो वक्त ही नहीं मिल पाता है। सबसे ज्यादा पढ़ाई के लिए वक्त निकालना मुश्किल हो गया है। जितनी कोशिश की जाये, जितनी बार टाइम टेबल मैनेज किया जाये, जितना ही कम काम करने के बारे में सोचा जाये उतना ही काम बढ़ता जाता है और पढ़ाई में रूकावट आने लगती है। काम और पढ़ाई एक साथ मैनेज करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है लेकिन अगर सोच लिया जाये तो दोनों कामो को बराबरी से मैनेज किया जा सकता है। बस कुछ आसान तरीको को अपनाना जरूरी है -

यह भी पढ़िए :- MP Lakhpati Behna Yojana 2024 : लाड़ली बहनो के लिए बड़ी खबर ! सरकार ने महिलाओं के लिए नई योजना की लागू , यहाँ देखे पूरी जानकारी

  1. ऑफिस या कॉलेज का एक ही जगह - ऑफिस का काम ऑफिस में ही करे। इससे आप ऑफिस का अपना पूरा ध्यान ऑफिस में ही लगा सकते है, और उसके बाद घर आकर सिर्फ पढ़ाई में ध्यान दे सकते है। पढ़ाई करने के लिए एक अलग माहौल की जरूरत होती है और वो माहौल ऑफिस में नहीं मिलता है। काम और पढ़ाई एक साथ होना बहुत मुश्किल होता है।
  2. ऑडियोबुक की ले मदद - बुक या पेपर को हर जगह तो लेकर घूम नहीं सकते है, तो काफी कंपनियों ने बच्चों के लिए ऑडियोबुक एप्स निकाले है जिसमे वो आसानी से कही भी कभी भी ऑडियो के ज़रिये किसी भी चैप्टर या सब्जेक्ट के नोट्स को पढ़ सकते है। ऑडियोबुक एप्स का यह फ़ायदा है कि बच्चे आसानी से अपनी पसंद की भाषा में उन नोट्स को सुन सकते है और पढ़ सकते है।
  3. नोट्स की ले मदद - शार्ट नोट्स जो बनाये जाते है उनकी मदद से सब्जेक्ट के चैप्टर्स को आसानी से कवर किया जा सकता है। नोट्स revision के लिए बनाये जाते है और उसकी मदद से पूरे चैप्टर्स के शार्ट एंड इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स आसानी से कवर हो जाते है।
#healthy lifestyle #exam study tips #exam reading tips #exam marks hike tips #reading tips #daily time table #तो अपने टाइम टेबल में शामिल करे इन उपायों को #पढ़ाई के लिए नहीं निकाल पा रहे है वक्त #वक्त के साथ फायदे भी मिलेंगे #healthy habits that changed my life #exam guidlines
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe