Hindi

Harda News: मगरधा ग्राम में जनजागरूकता रैली का हुआ आयोजन

Harda News/संवाददाता मदन गौर:- स्टाप डायरिया अभियान देतशक्ति अभियान तशा सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण कार्यक्रम के प्रति जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम के मुख्य मार्गो। बाजार चौक , मस्जिद मोहल्ला, रामजानकी मंदिर चौक में जागरूकता रथ के साथ रैली निकाली गई।

यह भी पढ़िए :- Pandhurna: प्रदेश में अव्वल निकुंज कुमार श्रीवास्तव प्रमुख सचिव ने की कलेक्टर अजयदेव शर्मा की सराहना दी शुभकामनाए

रैली के द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा ओ. आर. एस. घोल, जिंक की गोली के उपयोग, भोजन के पूर्व हाथ धोना तथा भोजन पश्चात ब्रश करने के महत्व बारे में संदेश दिया गया।

रैली में शाला के प्राचार्य श्री एम.एल. झिंझोरे शाला का स्टाफ के साथ स्वास्थ्य विभाग से सी.बी.एम.ओ. डाक्टर शैलजा महाजन, डाक्टर आशीष शर्मा के साथ बी.ई.ई, आशा ए.एन.एम तथा आंगनवाड़ी कार्यकता उपस्थित रहे। .बी.एम.ओ. डाक्टर महाजन खंड चिकित्सा अधिकारी ,द्वारा

यह भी पढ़िए :- Mousam Update: फिर बढ़ेगी बारिश आंधी-गरज चमक के साथ बरसेंगे मेघा IMD ने जारी किया अलर्ट

छात्राओं को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन तथा सर्वाईकल कैंसर टीकाकरण के बारे में बताया। छात्र-छात्राओं को हाथ धुलाई तथा ओ.आर. एस. घोल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *