Hindi

Harda News: बालागाँव के संकट मोचन हनुमान मंदिर मै नौ दिवसीय मासपरायण का हुआ शुभारंभ

बालकाण्ड से लेकर उत्तर कांण्ड तक की चौपाई दोहा छंन्द सोरठा से पूरा गाँव मै नौ दिन तक रहेगी गूंज

Harda News/संवाददाता मदन गौर:- प्रति वर्ष के अनुसार इस साल भी बालागांव के हनुमानजी के मंदिर मै दिनांक 2.8 2024 शुक्रवार से शुरू हुआ नौ दिवसीय मासपारायण जो 10,8 ,2024शनिवार को होगी पूर्णाहुति प्रथम दिवस हनुमान जी का दुर्गेश गौर महेश गौर राधे ने विशेष श्रंगार कर योगेश पंडित द्वारा रोट लंगोट जागो की पूजा अर्चना के साथ श्रावण मास के पवित्र महिने मै पूरे ग्रामवाशियों के सहयोग से नौ दिवसीय मासपारायण रामायण पाठ किया जा रहा.

यह भी पढ़िए :- Harda News: मगरधा ग्राम में जनजागरूकता रैली का हुआ आयोजन

अजय गौर मसानी सुरेश गौर ने बताया कि नौ दिन तक चलने वाला मासपारायण पढ़ने के लिऐ नौ दिनो के लिऐ जिसमे एक टोली मै तीस आदमी रखे गए है जो नौ दिन और रात पहरा के रूप मै चौबीस घंटे रामायण पढ़ेंगे यह नौ दिवसीय रामायण पाठ मासपारायण इसलिए किया जाता है कि ग्राम में सुख शांति और समृद्धि किया जाता है जिससे ग्राम में सभी ग्रामवासी अमन चैन से रह सके और ग्राम में किसी भी प्रकार की व्यादा ना आ सके इसीलिए ग्राम में हर वर्ष नौ दिवसीय रामायणपाठ का आयोजन किया जाता है.

यह भी पढ़िए :- वायनाड में भूस्खलन से भारी तबाही, मौके पर पहुंचे Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi

अंतिम दिन विशेष कांकडा आरती के बाद जागो को भजन किर्तन करते हुऐ गांव की मटकुल नदी मै विसर्जन कर कन्या भोज और भंडारा का आयोजन किया जाऐगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *