Pandhurna News: शिवलोक में शिवजी और हनुमानजी की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन

By Ankush Baraskar

Pandhurna News: शिवलोक में शिवजी और हनुमानजी की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन

Pandhurna News/गुड्डू कावले पांढुरना:- शहर के संतोषी माता वार्ड शिव-लोक परिसर में नवनिर्मित शिवजी-हनुमानजी के मंदिर का भव्य निर्माण किया गया है इस पुण्य पावन अवसर पर भगवान शिव ज्योतिर्लिंग एवं हनुमान मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा मार्गशीर्ष शुक्ल पूर्णिमा वि.स. 2081, दिनांक 15 दिसंबर 2024 दिन रविवार दोपहर 12.30 बजे किया जा रहा है। वार्ड और शहरवासियो से इस पुनीत पावन धर्ममय स्वर्णिम अवसर उपस्थिती होने की श्री शिवसेवा समिती के लोगों अपील की है।

यह भी पढ़िए :- Harda News: नेता प्रतिपक्ष की मांग पर सफाई अभियान हुआ तेज,अमर रोचलानी की पहल से बनी कार्ययोजना, शहर में साफ-सफाई के प्रयास तेज

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम महाप्रसाद का आयोजन

13 डिसेंबर शुक्रवार को प्रातः 9 बजे देवता स्थापना, कलश स्थापना, स्वस्तिवाचन भूमि पूजन, प्रियश्चितम् पुण्याहवाचन दोप. 1 बजे कलश शोभायात्रा (नगर भ्रमण)
सायं, 7 बजे जलाधिवास, भजन कार्यक्रम

यह भी पढ़िए :- Pandhurna News: कुशल प्रशासक और सरल व्यक्तित्व के धनी राजकुमार इवनाती होगे तीसरी बार पांढुरना नपा के सीएमओ

14 डिसेंबर दिन शनिवार को प्रातः 9 बजे देव पीठो का घोडशोपचार पूजन, अभिषेक, हवन, मूर्तियों का संस्कार, धान्याधिवास, फल, पुष्पाधिवास,शयनसायं, 7 बजे स्वयंभू सत्संग भजन मंडल पांदुरना द्वारा संगीतमय रामकथा भजन 15 डिसेंबर दिन रविवार को प्रात: 8.30 बजे मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा संस्कार, महाअभिषेक, स्थापना षोडशोपचार पूजन, श्रृंगार, महाभोग, हवन,आरती के बाद महाप्रसाद ।। दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जा रहा है समस्त श्रद्धालुओं को इस पुनीत पावन धर्ममय स्वर्णिम अवसर महा प्रसाद का लाभ लेने अपील की है।