Advertisment

पेट्रोल गाड़ियों के वान्धे लगाने आ रही Hero Splender Electric, कम पैसों में मिलेगा प्रीमियम लुक और दमदार रेंज

New Update
प्रदेश तक

Hero Splender Electric- पेट्रोल गाड़ियों के वान्धे लगाने आ रही Hero Splender Electric, कम पैसों में मिलेगा प्रीमियम लुक और दमदार रेंज।आज तक हीरो स्प्लेंडर का ऑटोसेक्टर में राज है. यह अपने दमदार माइलेज और किलर लुक से जानी जाती है। अब हीरो इसके इलेक्ट्रिक अवतार को जल्द ही लॉन्च करने वाला है. हालांकि कंपनी ने फिलहाल इस संबंध में किसी भी तरह की तारीख की घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि इसी साल हीरो स्पलेंडर इलेक्ट्रिक लॉन्च की जा सकती है. तो आइये जानते है इस बाइक की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से......

Advertisment

यह भी पढ़िए-Honda Shine की बादशाहत ख़त्म कर देंगी Boxer, स्मार्ट फीचर्स और दमदार इंजन लूटेंगे महफ़िल देखे कब आएँगी मार्केट में

Hero Splender Electric का प्रीमियम लुक

Hero Splender Electric का प्रीमियम लुक की अगर बात करे तो इस बाइक की मार्केट में एंट्री बिल्कुल नए अवतार में होंगी। हीरो स्‍प्लेंडर के लुक को बिल्कुल नहीं बदला जाएगा. इसमें वैसे ही अलॉय और फेंडर्स होंगे जो अभी आ रहे हैं. टंकी के डिजाइन को थोड़ा बदला जा सकता है क्योंकि इस जगह पर इलेक्ट्रिक फिटिंग्स के साथ बैटरी पैक एक्सटेंड होगा. सीट, टेल लाइट और फ्रंटर लाइट वैसी ही रहेगी. डिस्पले बदल कर एलसीडी किया जाएगा. साथ ही इसमें कुछ फीचर्स जैसे मोबाइल चार्जिंग, जीपीएस, स्पीड सेंसर्स आदि जोड़े जाएंगे. इसके साथ ही कुछ और भी बदलाव देखने मिल सकते है।

Advertisment
publive-image

Hero Splender Electric की दमदार रेंज के बारे में

Hero Splender Electric की दमदार रेंज के बारे में अगर बात करे तो Hero Splender की जो पेट्रोल बाइक है वह भी अपने दमदार माइलेज के कारण जानी जाती है। उसी के अनुसार आपको हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक में भी आपको अच्छा माइलेज देखने मिलेंगा। सूत्रों के अनुसार कंपनी इसकी रेंज पर खास काम कर रही है और ये 250 से 300 किमी. के बीच हो सकती है. फिलहाल इतनी रेंज के साथ बजट में कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर या मोटरसाइकिल मार्केट में अवेलेबल नहीं है. यदि ऐसा होता है तो इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के बाजार पर भी स्पलेंडर का कब्जा होगा।

Advertisment

यह भी पढ़िए-90 दशक की लोकप्रिय Honda CD100 जल्द दे सकती है दस्तक, कातिलाना अदाओ से Pulsar से करेंगी जंगी मुकाबला

publive-image

Hero Splender Electric की कीमत के बारे में

Hero Splender Electric की कीमत के बारे में अगर बात करे तो यह एक सस्ती और किफायती बाइक साबित हो सकती है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि ये 90 हजार से 1.1 लाख रुपये के बीच हो सकती है. इस कीमत में फिलहाल कम ही इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मौजूद है. ये मोटरसाइकिल फास्ट और नॉर्मल दोनों तरह के चार्जिंग ऑप्‍शंस के साथ अवेलेबल होगी।

Advertisment
Latest Stories