Advertisment

Dwarka Expressway : द्वारका एक्सप्रेसवे के उद्घाटन, पर बोले पीएम मोदी मुझे जो चाहिए विशाल चाहिए और तेज गति से चाहिए 2047 तक 'विकसित भारत' चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे में पीएम ने कहा

author-image
By Sagar Charpe
New Update
sak
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे में पीएम ने कहा कि आज से दिल्ली और हरियाणा के बीच यातायात का अनुभव हमेशा के लिए बदल जाएगा। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।

Advertisment

न मैं मामूली सपने देखता हूं और न ही... 

पीएम ने कहा कि मैं न छोटा सोच सकता हूं, न मैं मामूली सपने देखता हूं और न ही मैं मामूली संकल्प करता हूं। मुझे जो चाहिए विराट चाहिए, विशाल चाहिए और तेज गति से चाहिए क्योंकि 2047 में मुझे देश को 'विकसित भारत' के रूप में देखना है। पीएम मोदी ने कहा कि 2024 के अभी तीन महीने भी पूरे नहीं हुए हैं।  10 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण हो चुका है। ये सिर्फ वो प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें मैं खुद शामिल हुआ हूं। पीएम ने कहा मुझे जो चाहिए विराट चाहिए, विशाल चाहिए और तेज गति से चाहिए क्योंकि 2047 में मुझे देश को ‘विकसित भारत’ के रूप में देखना है।और बहुत से प्रोजेक्ट्स है जो 'विकसित भारत'  के तहत मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों द्वारा चलाये जा  रहे है विकास के लिए। 

ये भी पढ़िए: Chhatarpur News: प्रजापति वर्दिया समाज द्वारा बोर्ड परीक्षा के होनहार 10वी एवं 12वी के छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान

Advertisment

यातायात का अनुभव हमेशा के लिए बदलेगा

पीएम ने कहा कि आज से दिल्ली और हरियाणा के बीच यातायात का अनुभव हमेशा के लिए बदल जाएगा। मुझे अवसर मिला है द्वारका एक्सप्रेसवे को देश को समर्पित करने के लिए। इस एक्सप्रेसवे पर 9,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा चुके हैं। गुरुग्राम में पीएम मोदी ने कहा कि आधुनिक टेक्नोलॉजी कनेक्टिविटी के जरिए देश के कोने-कोने में लाखों लोग इस कार्यक्रम से जुड़े हैं। एक समय था जब कार्यक्रम दिल्ली से आयोजित होते थे, और देश को फायदा होता था। ये क्षमता हरियाणा दिखा रहा है। आज देश ने आधुनिक कनेक्टिविटी की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है,

Advertisment

यह भी पढ़िए-हेंग हेंग की आवाज करने वाली Yamaha की महारानी RX 100 मार्केट में मचाएगी धूमड़का, कम कीमत में मिलेंगे टकाटक फीचर्स और कंटाप माइलेज

शाम ढलने के बाद कोई नहीं जाता था 

पीएम मोदी ने कहा कि आज जहां द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण हुआ है एक समय था जब शाम ढलने के बाद लोग इधर आने से बचते थे। टैक्सी ड्राइवर भी मना कर देते थे कि इधर नहीं आना है। इस पूरे इलाके को असुरक्षित समझा जाता था। लेकिन आज कई बड़ी कंपनियां यहां आकर अपने प्रोजेक्ट लगा रही हैं। ये इलाका NCR के सबसे तेजी से विकसित हो रहे इलाकों में शामिल हो रहा है।

 

 

 

 

 

 

 

Advertisment
Latest Stories