Advertisment

S. Jaishankar : जयशंकर के बेबाक अंदाज पर रूस ने की सराहना, कहा उनका जवाब देश की गरिमा बढ़ता है

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे विदेश मंत्री इन दिनों काफी चर्चा में है ∣ वजह है रूस के द्वारा उनकी सराहना करना।

New Update
J

S. Jaishankar: Russia appreciated Jaishankar's outspoken style, said his answer increases the dignity of the country.

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रूस की एजेंसी स्पूतनिक ने शेयर किया वीडियो

Advertisment

बता दे कि रूस की एजेंसी स्पूतनिक ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की तारीफ करते हुए एक वीडियो शेयर किया है ∣ जिसमें एजेंसी ने जयशंकर के जवाब को देश‌ की गरिमा बढ़ाने वाला बताया है ∣

ये भी पढ़े : Bangalore: आखिर कौन इल्ताज, मुनव्वर जिन्होंने विधानसभा में लगाए जिंदाबाद के नारे, जाने क्या है पूरा मामला

इसको लेकर दिया था जवाब

Advertisment

बता दे कि विदेश मंत्री एस जयशंकर से यूरोपीय देशों ने ये सवाल पूछा कि वो रूस से सस्ता तेल क्यों खरीद रहे हैं ∣ तब जयशंकर ने इसका उत्तर दोटूक में दिया है ∣ जयशंकर ने इसका, जवाब देते हुए कहा है कि पहले पश्चिम और यूरोप को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए। कि वो खुद कितना तेल रूस से खरीदते हैं ∣ उसके बाद उन्हें भारत से कोई प्रश्न करना चाहिए। इसको लेकर अब रूसी विदेश मंत्री सेरगेई लावरोव ने जयशंकर की जमकर तारीफ की है ∣ 

ये भी पढ़े :- PM MODI: लगातार दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने शहबाज़ शरीफ, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

रूस के कार्यक्रम क़ो सम्बोधित करते हुए दिया था जवाब

Advertisment

बता दे कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस के एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यूरोपीय देशों पर जिस तरह से वार किया। उसके जवाब को लेकर रूसी न्यूज़ एजेंसी स्पूतनिक ने जयशंकर के जवाब की काफी सराहना की है ∣

इसे पहले पुतिन कर चुके हैं सराहना

बता दे कि इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन क ई बार भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की तारीफ कर चुके हैं ∣ जिसे पुतिन ने मोदी के नेतृत्व की मिसाल बताया है ∣

एस जयशंकर ने रूस से तेल खरीदने की बताई ये वजह

बता दे कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पश्चिम और यूरोपियन देशों के रुस से तेल खरीदने के प्रश्न पर दो टूक में जवाब दिया है ∣ जयशंकर ने कहा है कि लंबे समय से ये माइंडसेट रहा है कि यूरोप की समस्या पूरी दुनिया की समस्या है ∣ लेकिन इसके बावजूद यूरोप की समस्या दुनिया की नहीं है। 
इसके अलावा जयशंकर ने कहा भारत रूस से तेल खरीद अपने देश के लोगों को मंहगाई की मार से बचाने की कोशिश कर रहा है । 

पाकिस्तान भी कर चुका है भारत की इस डील की तारीफ

बता दे कि इससे पहले पाकिस्तान भी भारत के इस डील की तारीफ कर चुका है । जहां भारत ने रूस से तेल खरीद अपने देशवासियों को मंहगाई से बचाया। अपने देश के व्यापार पर युद्ध का असर नहीं होना दिया। इसके चलते कोरोना काल में भी भारत प्रगति करता रहा।

Advertisment
Latest Stories