Advertisment

Bangalore: आखिर कौन इल्ताज, मुनव्वर जिन्होंने विधानसभा में लगाए जिंदाबाद के नारे, जाने क्या है पूरा मामला

बता दे कि कर्नाटक में उस समय जिंदाबाद के नारे लगाए गए। जब कांग्रेस के डॉ.सैयद नासिद हुसैन की राज्यसभा चुनाव में जीत की पुष्टि हुई। जिसके आधार पर इल्ताज, मुनव्वर और शफी को गिरफ्तार किया गया है ∣

author-image
By Pooja Sen
New Update
v

Bangalore: After all, who is Iltaz, Munavvar who raised slogans of Zindabad in the assembly, know what is the whole matter

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ये है पूरा मामला

Advertisment

जानकारी के अनुसार, कर्नाटक में राज्यसभा के चुनाव आयोग किए गए थे। जिसमें कांग्रेस डॉ.सैयद नासिर हुसैन की जीत के बाद पाक जिंदाबाद के नारे लगाने की पुष्टि हुई है ∣ इनके नारे की वॉइस के सैंपल से मिली जांच से ये मालूम चलता है ∣ कि असेंबली में जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। जिस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है ∣ जिन पर पाकिस्तान के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाए गए है ∣ 

ये भी पढ़े :- जिला कलेक्टर ने गांव खेत खलियान पहुंचकर किया नक्शा तरमीम कार्य का अवलोकन।

दिल्ली के निवासी है ये तीन लोग

Advertisment

बता दे कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले की पहचान दिल्ली के रहने वाले इल्ताज, बेंगलुरु के आरटी नगर के मुनव्वर और हावरी जिले के ब्यादगी  के मोहम्मद शफी के तौर पर हुई है ।

ये भी पढ़े :- NTA: एनटीए ने बदली सीयूईटी यूजी की परीक्षा की डेट , 15 मार्च से नहीं इस डेट से होगी परीक्षा

 फारेंसिक साइंस रिपोर्ट के आधार पर अरेस्ट किया गया है

Advertisment

बता दे कि इन तीनों की गिरफ्तारी फारेंसिक साइंस रिपोर्ट के आधार पर की गयी है ∣ जो किसी भी अपराधिका मामले की जांच में सहयोग करती है ∣ इसके अलावा भी कई ऐसे साक्ष्य मिले हैं ∣ जो उनके विरोध में है ∣ जिसे आगे अदालत में भेजा जा सकता है ∣
जिसको लेकर डीसीपी शेखर एचटी ने इसकी पुष्टि की है। कि ये तीनों डॉ. सैयद नासिर हसैन के समर्थक बताए जा रहे हैं ∣

कैफे में ब्लॉस्ट को साथ जोड़कर देख रही है भाजपा

वहीं अब इस नारेबाजी को लेकर विवाद बढ़ गया है ∣ जिसे भारतीय जनता पार्टी बेंगलुरु के रामेश्वर कैफे में घटित धमाके की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है ∣ जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि इससे पहले बेंगलुरु में बम धमाका हो चुका है ∣ जिसे कांग्रेस नेता सिलेंडर ब्लास्ट बता रहे थे। अब हम चाहते हैं कि पुलिस इस मामले की जांच करे कि पाकिस्तान जिंदाबाद और ब्लास्ट दोनों के मामले की जांच की जाएं। 

सिद्धारमैया ने दिया कड़ी कार्रवाई का आश्वासन

बता दे कि इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि असेंबली में लगे नारों की जांच के लिए उसे वॉइस सैपल के लिए भेजा गया है ∣ यदि जांच में नारे लगाने की पुष्टि होती है तो उनके खिलाफ ठोस एक्शन लिया जाएगा। 

राजीव चंद्रशेखर ने उठाया था मुद्दा

बता दे कि असेंबली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे को लेकर राजीव चंद्रशेखर ने अपने सोशलमीडिया पर एक वीडियो शेयर कर ये दावा किया था कि सैयद नासिर हुसैन की जीत के बाद कुछ समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे।

Advertisment
Latest Stories