Advertisment

NTA: एनटीए ने बदली सीयूईटी यूजी की परीक्षा की डेट , 15 मार्च से नहीं इस डेट से होगी परीक्षा

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एनटीए सीयूईटी यूजी की परीक्षा की डेट बदल दी है ∣ जो अब 15 से नहीं होगी । जिसको लेकर एनटीए नया शेड्यूल जारी कर सकता है ∣

author-image
By Pooja Sen
New Update
ja
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार ने दी इसकी जानकारी

Advertisment

CUET UG Exam को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।  बता दे कि अंडरग्रेजुएट कोर्स 2024 के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी की परीक्षा 15 मई से 31 तक होने वाली है ∣ लेकिन अब इसको लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा की तारीख बदल दी है ∣ जिसको लेकर एनटीए नया शेड्यूल जारी कर सकता है ∣ जिसकी जानकारी यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार मामीडाला ने इसकी सूचना दी है। 

ये भी पढ़े :- PM Modi:  मोदी ने शुरू किया भारत दर्शन का अभियान, 9 दिनों के बीच होगा 12 राज्यों का चुनावी दौरा

पहले इस डेट पर होनी वाली थी CUET की परीक्षा

Advertisment

बता दे कि इससे पहले CUET (UG) की परीक्षा 15 से 31 म ई 2024 को होने वाली थी। जिसके लिए आवेदकों को मार्च के आखिरी सप्ताह में एप्लीकेशन फॉर्म भरने और उसे एडिट करने का समय दिया गया है। जिसके लिए एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड 30 अप्रैल को जारी होने वाले थे। जिसका रिजल्ट 30 जून को जारी किया जाने वाला था। लेकिन अब इसमें बदलाव किया जाने वाला है ∣

ये भी पढ़े : Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई उदयनिधि की क्लास, कहा मंत्री को अपनी सीमाएं पता होनी चाहिए

इस कारण हो सकता है CUET के exam मे  बदलाव

Advertisment

बता दे कि देश में आगामी लोकसभा चुनाव होने वाला है कि जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है ∣ जिसके कार्यक्रम इस माह हो सकती है ∣ इसके चलते सीयूईटी यूजी की परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया गया है ∣

इससे पहले सीयूईटी पीजी  की परीक्षा की हो चुकी है डेट एनाउंस

बता दे कि इससे पहले एनटीए सीयूईटी पीजी की परीक्षा की डेट अनाउंस कर दी है जिसमें एनटीए के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक 157 विषयों पर सीयूईटी पीजी परीक्षा करायी जाएगी।

Advertisment
Latest Stories