Advertisment

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई उदयनिधि की क्लास, कहा मंत्री को अपनी सीमाएं पता होनी चाहिए

हमेशा सनातन धर्म के विरोध बोलने वाले तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि को सुप्रीम ने कड़ी फटकार लगाई है।

author-image
By Pooja Sen
New Update
सुप्रीम कोर्ट

Supreme Court: Supreme Court classed Udhayanidhi, said the minister should know his limits

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मंत्री को अपनी सीमाएं पता होनी चाहिए

Advertisment

 तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है ∣ इस फटकार के साथ कोर्ट ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि मंत्री को अपनी पद का मान रखना चाहिए। आप एक मंत्री हैं आपको इसका अंजाम पता होना चाहिए। बता दे कि उदयनिधि तमिलनाडु  सरकार में एक मंत्री एक पद में है ∣ पिछले साल उन्होंने ने सनातन धर्म की तुलना कोरोनावायरस और मलेरिया से की थी। 

ये भी पढ़े:- 4 March Raashiphal 2024 : क्या कहते है आपके सितारें जानिए हमारे एक्सपर्ट के साथ आपका भविष्य

ये है पूरा मामला

Advertisment

बता दे कि उदयनिधि सुप्रीम कोर्ट के पास अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को बंद करने गए थे। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने उदयनिधि को फटकार लगाते हुए कहा है ∣ कि आप एक मंत्री है आपको आपको उसका अंजाम पता होना चाहिए। आपको मालूम है कि आपने क्या किया है ∣ आपको उसके नतीजे के बारे में मालूम होना चाहिए। आप एक आम आदमी नहीं। बल्कि एक मंत्री के पद में है ∣

ये भी पढ़े :- CM Mohan Visit UP : लखनऊ में लहराया यादव चला मोहन के साथ,यादव महाकुंभ में शामिल होंगे CM मोहन

स्टालिन के एडवोकेट पहुंचे कोर्ट 

Advertisment

वहीं दूसरी तरफ स्टालिन की तरह से कोर्ट पहुंचे एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट पहुंचने की असली वजह बताई हैं। अपने बयान में कोर्ट ने कहा है कि वह स्टालिन के बयान को सही नहीं बता रहे हैं। बल्कि वो इस बात पर जोर दे रहे हैं स्टालिन पर 6 राज्यों में जो एफआईआर दर्ज की गयीं हैं। जिस पर एक साथ अपील करना चाहिए। जिस पर कोर्ट ने उन्हें उसे सम्बंधित कोर्ट में अपील करने को कहा है ∣
सिंघवी ने कोर्ट से कहा है कि 'मुझे 6 न्यायालय में जाना पड़ेगा। जहां मुझे अभियोजन से पहले उत्पीड़न होगा। 

इनका किया है जिक्र

वही एडवोकेट ने सुप्रीम कोर्ट से बात करते पत्रकार अर्नब गोस्वामी, अमीष देवगन, भारतीय जनता पार्टी नेता नुपूर शर्मा और मोहब्बत जुबैर से जुड़े मामलों का जिक्र किया है।इस मामले की अगली कार्यवाई शुक्रवार होगी। 

ये है पूरा मामला

बता दे कि पिछले साल 2 सिंतबर माह में उदयनिधि ने कहा था, ' कुछ चीजें हैं जिन्हें हमें उखाड़ फेंकना होगा और हम सिर्फ उनका विरोध नहीं कर सकते हैं। मच्छरों, डेंगू , कोरोना और मलेरिया जैसी चीज है जिनका हम विरोध नही कर सकते। बल्कि उन्हें उखाड़ फेकना चाहिए। 
सनातन धर्म भी कुछ ऐसा ही है । जिसका विरोध नहीं किया सकता है बल्कि उसे जड़ से खत्म करना चाहिए।

Advertisment
Latest Stories