Rewa News/मनोज सिंह संवाददाता रीवा: जिले के सोहागी क्षेत्र से दिल को झकझोर कर देने वाली घटना सामने आई है,जहाँ एक पिता ने अपने दो बच्चों के साथ नदी में कूद गया, यह घटना सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजापुर पुल कि है, जहाँ एक पिता अपने दो बच्चों के साथ टमस नदी में छलांग लगा दी, पुल के ऊपर लावारिश हालत में एक मोटर सायकल ख़डी मिली है.
यह भी पढ़िए :- Bhopal News: मुख्यमंत्री निवास में आज मनाया जाएगा क्षमावाणी महोत्सव, प्रदेश भर के जैन समाज के पदाधिकारियों को किया आमंत्रित
एक व्यक्ति कि नदी में कूदने कि यह ख़बर जैसे ही लोगों को पता चली पुल में भारी भीड़ एकत्र हो गई,घटना कि सूचना तत्काल पुलिस को दी गई जिसके बाद मौक़े पर सोहागी थाना कि पुलिस मौक़े पर पहुंची, और रीवा से SDERF कि टीम को बुलाया गया, जिसके बाद टमस नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, पुलिस को घटना स्थल से उक्त व्यक्ति कि बाइक व मोबाइल मिला है,
बताया जा रहा है कि सुनील माझी उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम पैरा जो समूह चलाने के लिए कर्ज लिया हुआ था, वह कर्ज में डूबा हुआ था, साथ ही एक पिकप वाहन भी लोन लेकर खरीदा था, जिसकी किस्त जमा कर रहा था, बताया जा रहा है कि कर्ज का बोझ इतना ज्यादा था कि वह सहन नहीं कर पाया, और एक ऐसा आत्मघाती फैसला कर लिया कि अपने दो बच्चों को साथ में लेकर वह टमस नदी में कूद गया, बेटे कि उम्र लगभग 4 वर्ष बताई गई है वही बेटी कि उम्र 5 वर्ष बताई गई है,
यह भी पढ़िए :- Delhi CM: केजरीवाल का इस्तीफा मंजूर! आज शपथ लेगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी
घटना कि वजह चाहे जो भी रही हो, लेकिन एक पिता के ऐसे फैसले की सजा दो मासूमों को भी भुगतना पड़ा, अब पूरा परिवार मातम में डूबा हुआ है,दुःखद बात तो यह है कि दो मासूम बच्चे जो अपना बचपन भी ठीक से नहीं जी पाए थे कि उसके पहले ही उनको मौत दे दी गई,
आज प्राप्त जानकारी के अनुसार नदी में कूदे पिता व बेटे का शव मिल गया है, लेकिन पुत्री का शव अभी नहीं मिला है, जिसकी तलाश SDERF कि रेसक्यू टीम द्वारा नदी में कि जा रही है,फिलहाल पुलिस अभी बेटी के शव कि तलाश नदी में कर रही है, व घटित घटना कि असली वजह क्या है उसकी पड़ताल कर रही है।
Rewa News: मऊगंज जिले के अपर कलेक्टर को लोकायुक्त रीवा ने 5 हजार कि रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
Rewa News: अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल का उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के हाथों हुआ उद्घाटन