अजय देवगन की फिल्म ‘Singham Again’ की बॉक्स ऑफिस पर हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस एक्शन फिल्म ने भारत में 200 करोड़ क्लब में तो एंट्री कर ली है, लेकिन इसके बजट 375 करोड़ रुपये की भरपाई कर पाना अब मुश्किल लग रहा है। सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई थी, और मंगलवार को 12वें दिन कमाई और घट गई।
MP IAS Transfer: आधी रात में 26 अफसरों का हेरफेर, नीरज मंडलोई को ऊर्जा, संजय शुक्ला को नगरीय विकास
12वें दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को ‘Singham Again’ ने देश में केवल 3.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। एक दिन पहले फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपये कमाए थे। मंगलवार को फिल्म के थिएटर शो में केवल 13% सीटें ही भर पाईं। इसके साथ ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 214.50 करोड़ रुपये हो गई है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो 12 दिनों में ‘Singham Again’ ने लगभग 330 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। हालांकि, यहां भी फिल्म सफलता हासिल करने में नाकाम रही है। एक राहत की बात यह है कि पिछले शुक्रवार को कोई नई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई, वरना इस फिल्म की हालत और भी खराब हो जाती।
पूरी कास्ट और बजट के बावजूद हिट होने में नाकाम
‘सिंघम फ्रैंचाइज़ी’ की तीसरी और ‘कॉप यूनिवर्स’ की 5वीं फिल्म से ऐसी उम्मीद नहीं थी। अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर जैसे स्टार्स भी फिल्म में हैं। सलमान खान का भी कैमियो है, फिर भी यह कास्ट दर्शकों को खींचने में नाकाम रही है।
‘भूल भुलैया 3’ हुई सुपरहिट
दिवाली पर ‘Singham Again’ के साथ रिलीज हुई ‘भूल भुलैया 3’ की कमाई भी बहुत खास नहीं है, लेकिन कम बजट (150 करोड़) के चलते यह सुपरहिट बन गई है। इसने मंगलवार को 4.25 करोड़ की कमाई की और अब तक 208.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।