Advertisment

सौर उर्जा प्लांट में हुई चोरियों में 5 आरोपी गिरफ्तार, 45 किलो कापर माल जब्त

author-image
By Ankush Baraskar
सौर उर्जा प्लांट में हुई चोरियों में 5 आरोपी गिरफ्तार, 45 किलो कापर माल जब्त
New Update

सुसनेर/संवाददाता संजय चौहान:- पुलिस अधीक्षक महोदय आगर मालवा विनोद कुमार सिह द्वारा विगत दिनों थाना सुसनेर क्षेत्र के ग्राम उमरिया स्थित सौर उर्जा प्लांट में घटित चोरी की वारदातों को पते में लाने व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के आशय से चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री निशा रेड्डी के कुशल मार्ग-दर्शन व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुसनेर सुश्री पल्लवी शुक्ला के नेतृत्व में थाना प्रभारी अनिल मालवीय द्वारा थाना के पुलिस बल की विशेष टीम के माध्यम से थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया स्थित सौर उर्जा प्लांट में हुई चोरियों का खुलासा करते हुऐ आरोपीगण कुल 05 को गिरफ्तार किया गया।

Advertisment

यह भी पढ़िए :- बैतूल जिले को मिले नए एसपी झारिया, आदिवासी कृत्य के बाद हटाए गए थे सिद्धार्थ मिश्रा, 10 पुलिस अधिकारियो के तबादले

कॉपर केबल की चोरी

आरोपीगणो पूछताछ स्वीकार किया है प्रातः व रात्रि में भ्रमण कर सौर उर्जा प्लांट की रेकी कर रात्रि में अलग अलग दिनांक को सौर प्लांट की बाउण्ड्री की तार की जाली को प्लायर की मदद से काटकर सौर उर्जा प्लेटो मे कनेक्टेड कॉपर केबल को काटकर चोरिया करना स्वीकार किया, आरोपीगणो से अन्य अपराध में चोरी गए मश्रुका के संबन्ध मे पुछताछ जारी है व वारदात में सम्मिलित अन्य फरार आरोपीगणो की तलाश जारी है।

Advertisment

प्रातः व रात्रि में भ्रमण कर सौर उर्जा प्लांट की रेकी कर रात्रि में अलग अलग दिनांक को चोरिया की। खुलासा अपराध 23/24 धारा 379,427,411 भादवि जप्त मश्रूका कुल जला हुआ कॉपर वायर 45 किलो, कुल कीमत 95,000 /- रूपये (पंचानवे हजार रूपये) का जप्त किया गया व घटना में प्रयुक्त तार काटने का प्लायर । गिरफ्तार आरोपी प्रधानसिह, जीवन उर्फ जेलर सिह , गोपाल , कमलसिंह ,सलीम थाना पिडावा जिला झालावाड को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़िए :- ग्रांउड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन

गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक अनिल मालवीय, दीपक विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र पाटीदार ,जगदीश गुजराती, बालकृष्ण,पदम शाक्य, देवेन्द्र गुर्जर,रामेश्वर यादव, मेहरवानसिह, रविन्द्र, ईश्वरसिह की रही।

#breaking news #latest news #mp news live #susner update #susner breaking news #susner daily news #susner nagar palika #susner solar energy plant crime #सौर उर्जा प्लांट में हुई चोरियों में 5 आरोपी गिरफ्तार #45 किलो कापर माल जब्त #hindi news #mp news #susner news
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe