Toll Tax: सड़क मंत्रालय का बड़ा फैसला! अब इतनी दूरी पर नहीं देना होगा टोल टैक्स, अधिसूचना जारी

By Ankush Baraskar

Toll Tax: सड़क मंत्रालय का बड़ा फैसला! अब इतनी दूरी पर नहीं देना होगा टोल टैक्स, अधिसूचना जारी

Toll Tax: यदि आपके पास कार है और आप हमेशा से हाइवे या एक्सप्रेस-वे पर सफर करते हैं, तो आपके लिए यह काम की खबर हो सकती है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने घोषणा की है कि उन निजी गाड़ियों के लिए हाइवे पर 20 किलोमीटर तक का टोल मुफ्त कर दिया गया है, जिनमें ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) लगा होगा। यानी अब कार बिना टोल चुकाए एक्सप्रेस-वे और हाइवे पर यह दूरी तय कर सकेगी। यह नियम निजी गाड़ियों के लिए है टैक्सी गाड़ियों पर लागू नहीं होगा।

यह भी पढ़िए :- Business Idea: घर बैठे अनपढ़ भी इस बिजनेस से कमा लेगा लाखो में,खर्चा मात्र ₹5000 जाने कैसे

20 किलोमीटर तक नहीं देना होगा टोल टैक्स

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नेशनल हाइवे फीस नियम, 2008 में बदलाव करते हुए यह नोटिफिकेशन जारी की है। नए नियमों के अनुसार, हाइवे और एक्सप्रेस-वे पर 20 किलोमीटर तक का सफर अब फ्री होगा। हालांकि, 20 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने पर वाहन मालिकों को कुल यात्रा की दूरी के आधार पर शुल्क देना होगा।

फास्टैग होने पर भी काम करेगी GNSS तकनीक

टोल टैक्स GNSS तकनीक के जरिए वसूला जाएगा। GNSS एक प्रकार का सैटेलाइट सिस्टम है जो वाहन की स्थिति की जानकारी प्रदान करता है। वाहन जितनी दूरी तय करेगा, उसके आधार पर अकाउंट से टोल राशि अपने आप कट जाएगी। इस प्रणाली का उपयोग फास्टैग के साथ भी किया जा सकता है। भारत के पास अपने नेविगेशन सिस्टम GAGAN और NavIC हैं, जिनकी मदद से गाड़ियों को ट्रैक करना संभव होगा और यूजर डेटा की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

यह भी पढ़िए :- सरकार ने बढ़ाया सोयाबीन का समर्थन मूल्य! केंद्र से मिली मंजूरी जाने क्या है नए रेट

GNSS टोल सिस्टम की पहली शुरुआत

GNSS-आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम के तहत पायलट प्रोजेक्ट कर्नाटक में एनएच-275 के बेंगलुरु-मैसूर सेक्शन और हरियाणा में एनएच-709 के पानीपत-हिसार सेक्शन पर शुरू किया गया है। इस प्रणाली के तहत, एक दिन में 20 किलोमीटर तक के सफर पर टोल नहीं लिया जाएगा, लेकिन यह नियम राष्ट्रीय परमिट वाले वाहनों पर लागू नहीं होगा।

Also Read :-

MP Cabinate Meeting: सोयाबीन के समर्थन मूल्य पर मोहन सरकार ने लिया बड़ा फैसला ,कैबिनेट मीटिंग में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

Bhopal News: पूर्व सीएम का वादा भूली मोहन सरकार, याद दिलाने पहुंचे अतिथि शिक्षक लौटना पड़ा खाली हाथ

MP News:शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों बनने का आज है लास्ट मौका आज तक ही कर सकेंगे स्कूल का चयन

समग्र आईडी की E-KYC को लेकर आया बड़ा अपडेट ! जल्द करे ये प्रक्रिया पूरी नहीं तो बंद हो जाएगी इन योजनाओ की राशि

Free Laptop Yojana 2024: 60% अंक पाने वाले इन छात्रों को मिलेगा फ्री लैपटॉप,खाते में आएंगे ₹25000

Leave a Comment