Advertisment

UP News : पुलिस के प्रयास से पांच परिवार आपसी मतभेदों को भुलाकर ख़ुशी से रहने को तैयार - नारी उत्थान केंद्र

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
UP News : पुलिस के प्रयास से पांच परिवार आपसी मतभेदों को भुलाकर ख़ुशी से रहने को तैयार - नारी उत्थान केंद्र

UP News/संवाददाता सलमान युसूफ मुरादाबाद :- गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,मुरादाबाद हेमराज मिना के निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी अपराध के पर्यवेक्षण में प्रभारी नारी उत्थान केन्द्र स्वाति गुप्ता की अध्यक्षता तथा अनुभवी परामर्श दाताओं एम.पी सिंह, नीलिमा सिंह व डॉ0 पूनम बंसल के माध्यम से परिवार परामर्श केन्द्र/नारी उत्थान केन्द्र, पुलिस लाईन मुरादाबाद में दिनांक 29 फरवरी गुरुवार को पति-पत्नी सम्बन्धित पारिवारिक विवादों की काउंसलिंग के दौरान प्रार्थना पत्रों में पक्षों की सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

यह भी पढ़िए :- UP News : अपराध से अर्जित अवैध संपत्ति को मुग़लपुरा पुलिस ने किया कुर्क

सभी प्रार्थना पत्रों में दोनों पक्षों की पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए आपसी सहमति से समझौता कराया गया । दोनों पक्षों द्वारा आपस में एक-दूसरे को विश्वास दिलाया गया कि हम दोनों नवजीवन की नई शुरूआत करते हुए हसी-खुशी अपना जीवन यापन करेगें । परिवार परामर्श द्वारा सभी जोडों को नवजीवन की शुरूआत की शुभकामनायें देते हुए समझाया गया कि बीती बातों को लेकर विवाद नही करेंगे और आपस में प्यार से रहेगें ।

Advertisment
Latest Stories