Advertisment

UP News: मंडलायुक्त की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी, एस.पी.वी.बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की बैठक कमिश्नरी सभागार में आहूत

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
UP News: मंडलायुक्त की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी, एस.पी.वी.बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की बैठक कमिश्नरी सभागार में आहूत

UP News/संवाददाता सलमान युसूफ मुरादाबाद:- मंगलवार 27 फ़रवरी को मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी, एस.पी.वी. बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की बैठक कमिश्नरी सभागार में आहूत हुई। बैठक में मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड के निदेशक मण्डल में श्री दिव्याशु पटेल को निदेशक/सी.ई.ओ. नियुक्त किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया तथा मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड परियोजना “इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेन्टर“ परियोजना अंतर्गत नगर में 10 नवीन वी.एम.डी. लगाये जाने के कार्य की स्वीकृति प्रदान की गयी।

Advertisment

यह भी पढ़िए :- UP News : बच्चों की अच्छी परवरिश के साथ तालीम जरूरी शांतिप्रिय बनो : मौलाना मदनी

मण्डलायुक्त द्वारा मुरादाबाद स्मार्ट सिटी परियोजना “कल्चरल इवेंट, प्रमोशन, फेस्टिवल, प्रोग्राम हैण्डीक्राफ्ट मेला फार ब्रास प्रमोशन” परियोजना अंतर्गत मण्डल के प्रकाशित गजेटियर के आगामी द्वितीय संस्करण को ऑनलाइन प्लेटफार्म के अतिरिक्त काईन्डल वर्जन के द्वारा भी विक्रय किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

आई.सी.सी.सी. परियोजना के अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार नगर के समस्त सरकारी/पी.एस.यू. विभागों में संचालित डाटा को आई.सी.सी.सी. सेन्टर में एकीकृत करने एवं उक्त डाटा को भविष्य में प्रस्तावित जनपयोगी परियोजनाओं के क्रियान्वयन में उपयोग में लिए जाने हेतु तैयार सिटी डाटा को अंगीकृत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक में आई.सी.सी. परियोजना के अंतर्गत नगर में संचालित नागरिक सुविधाओं यथा-सफाई, स्वास्थ्य, ट्रांसपोर्ट, विद्युत आदि से संबंधित सर्विसेज से संबंधित एक एप्प तैयार किए जाने हेतु निर्देशित किया गया.

Advertisment

जिसकी प्रोग्रामिंग इस प्रकार की जाये कि आम नागरिकों द्वारा किसी भी सर्विसेज से संबंधित एप्प पर दर्ज शिकायत के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को एप्प के ही माध्यम से अलर्ट पहंुच सके।बैठक में मण्डलायुक्त ने सुगम पुस्तकालय, महिला शौचालयों की स्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। बैठक में शहर में 10 स्थानों पर वी0एम0डी0 लगवाने एवं आई0सी0सी0सी0 से कनेक्ट करने हेतु विचार विमर्श किया गया।

यह भी पढ़िए :- UP News: महिला स्वयं सहायता समूहों की आपदा जोखिम न्यूनीकरण में भूमिका विषय पर एक दिवसीय मण्डल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

कमिश्नर द्वारा आई.सी.सी.सी. सेन्टर को एक्टिविटी हव के साथ हो पब्लिक सुविधायें देने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। बैठक में नगर आयुक्त/सी.ई.ओ. दिव्याशु पटेल, उपाध्यक्ष वी.सी.एम.डी.ए. शैलेश कुमार, अण्डर सेक्रेटरी एम.ओ.यू.डी. राम सिंह, सहयुक्त नियोजक टाउन एण्ड कन्ट्री प्लानिंग से विवेक भास्कर, अपर नगर आयुक्त/एडिश्नल सी.ई.ओ. अतुल कुमार, जनरल मैनेजर तकनीकी ए.के.मित्तल, कम्पनी सेके्रटरी सौरभ गुप्ता आदि उपस्थित रहें।

Advertisment
Latest Stories