Advertisment

UP Moradabad News: मुरादाबाद पुलिस ने कार चोरी व अवैध हथियार रखने वाले वाले गिरोह को पकड़ा, जप्ती में मिली कई कार और हथियार

New Update
UP Moradabad News: Moradabad Police caught a gang involved in car theft and illegal weapons possession, many cars and weapons were found in the seizure.
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

UP Moradabad News/ सलमान युसूफ, मुरादाबाद: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर अकुंश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस के कुशल नेतृत्व व निकट पर्यवेक्षण में आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए की जा रही संघन चेकिंग के दौरान थाना सिविल लाईन्स पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा दौराने गस्त मुखबिर की सूचना पर दिनांक 12 मंगलवार को चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य आरिफ हुसैन पुत्र साबिर हुसैन निवासी बिशनपुर भीमाठेर थाना सिविल लाइन जनपद मुरादाबाद उम्र करीब 38 वर्ष,  सतीश कुमार पुत्र ओमप्रकाश गंगवार निवासी ग्राम धन्तिया थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली उम्र करीब 42 वर्ष, भारत सिंह यादव पुत्र राजेंद्र सिंह यादव निवासी कर्मचारी नगर रोड इज्जत नगर थाना इज्जत नगर जनपद बरेली उम्र करीब 31 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।

Advertisment

आरोपियों के पास से जप्त हुई वस्तु 

जिनके कब्जे से चोरी की 04 कार (01-विटारा ब्रेजा, 02-स्विफ्ट वीडीआई, 03-स्विफ्ट डिजायर, 04-महेन्द्रा टीयूवी) व 01 तंमचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 तमंचा 12 मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर व 05 मोबाइल बरामद किये गये । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना सिविल लाईन्स पर मु0अ0सं0-208/2024 धारा- 413/420/468/467/471 भादवि धारा-41/102 सीआरपीसी व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

ये भी पढ़िए: UP Moradabad News: मुरादाबाद पुलिस ने चोरी और हत्या करने के 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार

अभियुक्तगणो के द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग अपने दो अन्य साथी प्रमोद यादव निवासी मंडी अलीगढ तथा सतीश नि0 पीरागढी दिल्ली के साथ मिलकर काफी समय से चोरी की गाङियों को फर्जी तरीके से बेचने का काम कर रहे है हम तीनो लोग दिल्ली नोएडा तथा एनसीआर क्षेत्र से गाङी चोरियाँ करते है हमारे साथी सतीश  व प्रमोद इन चोरी की गाङियों के इंजन व चैसिस नं0 ग्लैन्डर से घिसकर उसपर फर्जी नं0 खुदवाकर तथा गाङियों के फर्जी कागजात बनवाकर हमें देते है फिर हम लोग इन गाङियों पर उन्हीं इंजन व चैसिस नं0 की फर्जी नं0 प्लेट लगाकर धोखाधङी से ग्राहकों को ओने-पोने दामों में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लेते है ।

Advertisment
Latest Stories