Gold Silver Price: सोना चमका, चांदी पड़ी फीकी अगर है आपका खरीदने का प्लान तो जान ले आपके शहर के ताजा रेट आज सोने और चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ सोना आज बुलियन बाजारों में महंगा हुआ है, वहीं चांदी सस्ती हो गई है। आज 24 कैरेट सोने की कीमत 482 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 70372 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुली है। वहीं सोमवार को यह 69890 रुपये पर बंद हुई थी। दूसरी तरफ चांदी आज सोमवार के बंद भाव 81124 रुपये प्रति किलो के मुकाबले 526 रुपये सस्ती होकर 80598 रुपये पर खुली।
यह भी पढ़िए:- हजार के खर्चे में लाखो की कमाई वाला बिज़नेस एक बार शुरू कर दो और देख लो भर जायेगा बैंक खाता सरकार भी देगी मदद
अगर बात करें 23 कैरेट सोने की आईबीजेए रेट की तो आज इसमें 480 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और यह 70090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुली है। जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत में 370 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज यह 64461 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुली। गहने बनाने में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला 18 कैरेट सोना भी 361 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 52779 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि 14 कैरेट सोने की कीमत में आज 282 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 41168 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।
ऑफर चेक करें
बता दें कि सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए ने जारी किए हैं। इसमें जीएसटी और ज्वैलरी बनाने की चार्ज शामिल नहीं है। आपके शहर में सोने-चांदी की कीमत में 1000 से 2000 रुपये का अंतर हो सकता है।
जीएसटी समेत सोना-चांदी के रेट
जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोने की कीमत अब 72483 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं 23 कैरेट सोने की कीमत जीएसटी के साथ 72192 रुपये है। इसमें 3 प्रतिशत जीएसटी के हिसाब से 2102 रुपये और जुड़ गए हैं। अगर 22 कैरेट सोने की रेट की बात करें तो आज यह जीएसटी के साथ 66394 रुपये पर पहुंच गई है। इसमें 1933 रुपये का जीएसटी जुड़ गया है।
यह भी पढ़िए :- Post Office Scholarship:स्कूली बच्चो को मिलेगी डाक विभाग द्वारा 6000 रूपये की स्कॉलरशिप जाने कैसे करे आवेदन
18 कैरेट सोने की कीमत 1583 रुपये के जीएसटी जुड़ने के बाद अब 54362 रुपये हो गई है। इसमें अभी ज्वैलरी बनाने की चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा नहीं जुड़ा है। एक किलो चांदी की कीमत जीएसटी समेत 83015 रुपये पर पहुंच गई है।