बुखार,सूजन की समस्या पर लगाएगा लगाम ये जादुई फल मार्केट में 900 रूपये तक तगड़ी डिमांड जाने खेती का तरीका

By Ankush Baraskar

बुखार,सूजन की समस्या पर लगाएगा लगाम ये जादुई फल मार्केट में 900 रूपये तक तगड़ी डिमांड जाने खेती का तरीका

नमस्कार दोस्तों हम आपके साथ खेती की विशेष खबरे साझा करते है. आजकल के दौर में किसान भाई खेती की नई तकनीकी और नयी फसलों के उत्पादन की सोच रखते है ऐसे में नई फसल कोण सी चुने इस पर विचार बना रहता है. इसलिए आज हम आपके लिए लाये है ऐसे फल की खेती जिसके सेवन से बीमारियों पर लगाम लगेगी और खेती में भी ताबड़तोड़ कमाई होगी। इसके पत्तियों, छाल और बीजों के विभिन्न पारंपरिक औषधीय उपयोग होते हैं, जैसे कि बुखार, सूजन और पाचन संबंधी समस्याओं के उपचार के लिए किया जाता है. इस फल का नाम है रेड कस्टर्ड एप्पल इसका वैज्ञानिक नाम एनोना स्क्वामोसा रूब्रा है. इस फल की खेती कर आप बम्पर कमाई कर सकते है, आइये जानते है खेती का तरीका

यह भी पढ़िए :- भारतीय बाजार में जलवा बिखरने आ रही Tata की New Sumo 2024 कार, पॉवरफुल इंजन और डैशिंग लुक के साथ देखे कीमत

पहचान

मध्य और दक्षिण अमेरिका और कैरिबियन में इस फल को उगाया जाता है. इसकी ऊंचाई महज 10-20 फीट होती है. इसकी पत्तियां लम्बी, हरी और चमकदार और फल गोल या दिल के आकार का होता है.

कैसे करे खेती

अगर आप इसकी रेड कस्टर्ड एप्पल की खेती करना चाहते है तो उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय जलवायु क्षेत्र का चयन करे. इसके लिए अच्छी जल निकासी वाली, दोमट और थोड़ी अम्लीय मिट्टी उपयुक्त होती है, रेड कस्टर्ड एप्पल को रोपते समय पौधो के बिच की दुरी लगभग 15-20 फीट रखनी चाहिए।

यह भी पढ़िए :- MP Mousam Update: कुछ घंटो में गरज चमक के साथ होगी इन जिलों में झमाझम बारिश, आंधी तूफान का IMD ने जारी किया अलर्ट

कमाई

रोपन के बाद सन्तुलित उर्वरको का प्रयोग करे. और नियमित सिंचाई करे मृत शाखाओ की छटाई करे. फल लगने के बाद जब हलके भूरे-लाल रंग में बदल जाये तब चुन ले. मार्केट में इस फल की बहुत डिमांड होती है. 800-900 रूपये प्रति किलो बिक्री होती है. आप इसकी खेती कर मोटा मुनाफा कमा सकते है.

Also Read:

अंजीर की खेती किसानो को बना देगी मालामाल, जाने इसकी पूरी जानकरी

किसानों को लखपति बना देंगी गेंदे की खेती होंगा तगड़ा मुनाफा,जाने पूरी जानकारी

बनना है फटाफट बाहुबली जैसा ताकतवर और 28 का जवान तो शुरू करे इस मीठे फल का सेवन, देता है खेती में भी लाखो की कमाई जाने नाम

काली मिर्च की खेती किसानों को बनायेगी धनवान, कम लागत में होगा जबरदस्त मुनाफा, जानें पूरी जानकारी

अमरुद की खेती किसान भाइयो को बना देगी मालामाल, जाने खेती करने का आसान तरीका

Leave a Comment