Rewa News/संवाददाता मनोज सिंह : पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की अपराध पर समीक्षा करने बैठक ली गई, बैठक के दौरान एसपी ने शहर में हो रही चोरी, नकबजनी, लूट जैसी घटनाओ को गम्भीरता से लेते हुये अपराध पर गहनता से चर्चा की दौरान पुलिस अधीक्षक ने चोरी, नकबजनी, लूट के मामले में गिरफ्तार आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्र करने एवं उनके गतिविधियों पर नजर रखने साथ ही रात्रि गस्त मुस्तैदी से करने, पेंडिंग अपराध / पेंडिंग चलान, महिला संबंधी अपराध, एसएसीएसटी के प्रकरण एवं राहत प्रकरण तथा किशोर न्यायालय के लंबित प्रकरण पेंडिग 173 (8) के अपराध एवं खात्मा खारजी, गम्भीर अपराध, सीएम हेल्प लाइन, के मामले में निराकरण एवं अपराध का समय सीमा के अन्दर निकाल किये जाने पुलिस अधिकारियों को शख्त निर्देश दिए है.
यह भी पढ़े- भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भेट कर किसानो की समस्या पर करी चर्चा
इसके साथ ही व्ही.सी.एन.बी. का उचित संधारण, गुम इंसान एवं अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी, मर्ग निकाल, चिन्हित अपराधों के निकाल, एवं जेल रिहाई, अवैध परिवहन रोकने व अवैध परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करनें के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है,
भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भेट कर किसानो की समस्या पर करी चर्चापुलिस अधीक्षक ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को बाउण्ड ओवर कराए जाने के भी निर्देश दिए है, साथ ही नशे के कारोबार में संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाकर सख्त प्रभावी कार्यवाही करने एवं NCRP पोर्टल का सुचारू रूप से थाना स्तर पर संचालन किए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए है,
बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती शिवाली चतुर्वेदी, CSP श्रीमती रितु उपाध्याय, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) श्रीमती हिमाली पाठक, व जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।