Ashoknagar News/ संवादाता दशरथ सिंह यादव: स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए गए कार्यक्रम का आज 2 अक्टूबर को समापन हुआ जिसके अंतर्गत नगर परिषद ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एलईडी के माध्यम से नगर परिषद द्वारा नगर में लोगों को दिखाया गया स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के समस्त शासकीय विभागों ने स्वच्छता पखवाड़ा मेरा कार्यालय मेरी पहचान के अंतर्गत प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.
यह भी पढ़े- उज्जैन के महाकाल मंदिर को उड़ाने की धमकी, जैश-ए-मोहम्मद के नाम से पत्र- जिहादियों की मौत का बदला
जिसमें नगर परिषद सी एम ओ विनय कुमार भट्ट ने बाजी मारी और नगर परिषद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ द्वितीय स्थान बी आर सी सी कार्यालय शिक्षा विभाग को प्राप्त हुआ एवं तृतीय स्थान जनपद पंचायत कार्यालय को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष नीतू नरेश ग्वाल अनुविभागीय अधिकारी रामबाबू सिंडोसकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक शर्मा विधायक प्रतिनिधि नरेश ग्वाल दीपक पालीवाल रंजीत सिंह राजपूत कैलाश विश्वकर्मा आदि जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र जैन शिक्षक द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त सफाई संरक्षकों को समस्त अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता पखवाड़े में रंगोली आदि कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही नगर की समाजसेविका अध्यक्ष बरखा अरोड़ा पंजाबी महिला समिति की सभी सदस्यों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने स्वच्छता में अपना सहयोग प्रदान किया। शिक्षकों को भी प्रमाण पत्र देकर कार्यक्रम में सम्मानित किया गया जिन्होंने स्वच्छता में अपनी सहभागिता दी।अनुविभागीय अधिकारी रामबाबू सिंडोस्कर द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई कार्यक्रम के उपरांत सीएमओ विनय कुमार भट्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं समस्त नागरिकों से नगर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील भी की।