Thursday, October 30, 2025

मुरैना के इस्लामपुरा में घर में विस्फोट, दो लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

MP News: मुरैना के इस्लामपुरा में घर में विस्फोट, दो लोगों के मलबे में दबे होने की आशंकामुरैना के इस्लामपुरा में एक घर में ज़ोरदार विस्फोट हुआ, जिससे पूरा घर ध्वस्त हो गया। इस धमाके के कारण आस-पास के घर भी प्रभावित हुए हैं। मलबे में एक महिला और एक बच्ची के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा दोपहर 12 बजे के बाद हुआ और जिस घर में विस्फोट हुआ वह नीरंजन राठौर का बताया जा रहा है।

image 152
मुरैना के इस्लामपुरा में घर में विस्फोट, दो लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका 1

यह भी पढ़े- महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर कांग्रेस का भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर सामूहिक उपवास

प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। रेस्क्यू टीम ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। शुरुआत में जानकारी मिली थी कि पटाखे बनाने के दौरान यह विस्फोट हुआ। बाद में पुलिस ने बताया कि घर के अंदर रखे सिलेंडर में विस्फोट हुआ।

image 153
मुरैना के इस्लामपुरा में घर में विस्फोट, दो लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका 2

पटाखों और सिलेंडर से हुआ हादसा

पुलिस का कहना है कि घर में पटाखे भी रखे हुए थे, जो सिलेंडर से लगी आग की वजह से फट गए। इस भीषण धमाके में सामने और पीछे के दो-तीन घर भी नष्ट हो गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस घर में विस्फोट हुआ, वहां पटाखों के साथ-साथ टेंट का सामान और एलपीजी सिलेंडर भी रखा गया था। दो लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है।

image 154
मुरैना के इस्लामपुरा में घर में विस्फोट, दो लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका 3

यह भी पढ़े- महाकाल नगरी उज्जैन में सिंहस्थ-2028 के लिए 5,882 करोड़ रुपये स्वीकृत, सीएम यादव बोले- पूरे विश्व में होगी गूंज

प्रशासन की कार्रवाई

मुरैना के एसपी समीर सौरभ ने बताया कि सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिली है। एक घर पूरी तरह से नष्ट हो गया है और दो-तीन घरों को भी नुकसान पहुंचा है। एक महिला को मलबे से बाहर निकाला गया है और अगर कोई और दबा है तो उसे भी निकाला जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ी से चल रहा है और जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। घर मालिक ने बताया है कि मलबे में दो लोग दबे हो सकते हैं। उम्मीद है कि उन्हें सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। विस्फोट के कारणों की जांच जारी है और शाम तक पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img