भंडारगोंदी टी प्वाइंट फोरलेन हाईवे पर पलटी कार बाल-बाल बचा चालक युवक

-
-
Published on -

गुड्डू कावले पांढुरना: गुरुवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग ग्राम भंडारगोंदी टी प्वाइंट के पास अचानक एक कार डिवाइडर से जा भिड़ी जिसके बाद कार ने दो से तीन पलटी खाई कार में सवार चालक युवक हालाकि कार का एयर बैग खुलने से बाल-बाल बचा कार को पलटते देख आस पास के लोगो ने क्षतिग्रस्त कार से घायल युवक को शहर के अस्पताल भर्ती कराया जहा डाक्टर के प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को नागपुर रिफर किया है।

image 195
भंडारगोंदी टी प्वाइंट फोरलेन हाईवे पर पलटी कार बाल-बाल बचा चालक युवक 1

यह भी पढ़े- सावधान ! सरकारी योजना के नाम पर फ्रॉड लिंक पर क्लिक करते ही कटे पैसे

image 196
भंडारगोंदी टी प्वाइंट फोरलेन हाईवे पर पलटी कार बाल-बाल बचा चालक युवक 2

बताया जाता है कि बादल पिता महेंद्र वानखेडे निवासी अंजनगांव से पांढुरना आ रहा था। दुर्घटना में बादल के पैर की हड्डी टूटने से घायल हुवा है। इस मामले में बादल ने बताया कि वह अर्टिगा कार लेकर ग्राम अंजनगांव से पांढुर्णा आ रहा था। इस दौरान अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलटकर सड़क किनारे जा गिरी सड़क दुर्घटना के मामले में थाना प्रभारी बोले घटना स्थल पर पंचनामा कार्यवाही की है। दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर मामला जांच चल रही है।

About Author

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Leave a Comment