कलेक्टर के निरीक्षण में निर्माधीन एसडीएम कार्यालय में कई खामियां सामने आई है, अधिकारी व ठेकेदार की लापरवाही होगी कार्यवाही निर्देश दिए

By Sachin

कलेक्टर के निरीक्षण में निर्माधीन एसडीएम कार्यालय में कई खामियां सामने आई है, अधिकारी व ठेकेदार की लापरवाही होगी कार्यवाही निर्देश दिए

गुड्डू कावले पांढुरना:- शहर के तहसील कार्यालय परिसर में बन रहे एसडीएम कार्यालय नवनिर्मित भवन का जिला कलेक्टर अजयदेव शर्मा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेकटर ने पीआईयू,लोक निर्माण विभाग के पर्यवेक्षण अधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ बड़ी नाराजगी जताई है।और पर्यवेक्षण अधिकारी व ठेकेदार के कार्यवाही के निर्देश दिए है।बताया जाता है।निर्धारित अवधि पूर्ण होने के बाद भी अधूरा है। साल 2023 में 24 अगस्त को हुए अनुबंध की शर्त के अनुसार 12 महीने में भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना था। अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का निर्माण करने वाले ठेकेदार को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कई बार समक्ष में बुलाकर चेतावानी दी गई।अनुबंध के अनुसार निर्माण की निर्धारित अवधि पूर्ण के दो महीने बाद भी काम अधूरा है।

यह भी पढ़े- शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में हुआ वर्चुअल लैब का किया शुभारंभ साथ ही भूतपूर्व विद्यार्थियों का किया सम्मान

पूर्व में ठेकेदार द्वारा भुगतान नहीं होने की बात कही गई थी, तब संबंधित विभाग से भुगतान भी करा दिया गया। इनके द्वारा किए जा रहे अन्य कार्यों के भी लंबित भुगतान कराए गए। इसके बावजूद इनकी कार्य प्रणाली में कोई सुधार नहीं आया। जिस पर कलेक्टर अजय देव शर्मा ने काम की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी जताई है। वहीं भवन निर्माण के अवलोकन के दौरान कार्य की प्रगति भी ठीक नही मिलीं और कई खामियां व लापरवाही भी सामने आई है।

यह भी पढ़े- पांढुरना जिले की निकायों के सफाई मित्र की सुरक्षा संबंध में परियोजना अधिकारी ने किया निरीक्षण

पांढुरना जिले में निर्माण कार्यों की सूची सहित आगामी बैठक में उपस्थित होने के निर्देश

कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री पीआईयू छिंदवाड़ा को कार्यालय भवन का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने और संबंधित पर्यवेक्षण अधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने निर्माण संबंधी विभागों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों को समय सीमा में गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण कराया जाए। आगामी समय सीमा बैठक में पी आई यू, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा इसी दृष्टिकोण से की जाएगी। विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए कि कार्यों की सूची सहित आगामी बैठक में उपस्थित हों।

Leave a Comment