Bhopal News: भोपाल के कमला नगर में रहने वाले छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड डीजीपी मोहन शुक्ला के 54 वर्षीय बेटे तुषार शुक्ला ने शनिवार शाम आत्महत्या कर ली। तुषार ने ब्लेड से अपने गले और कलाई की नसें काट लीं। परिवार वालों ने गंभीर स्थिति में उन्हें हजेला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तुषार पिछले दो साल से डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उनका इलाज भी चल रहा था।
यह भी पढ़े- पांढुरना जिले की निकायों के सफाई मित्र की सुरक्षा संबंध में परियोजना अधिकारी ने किया निरीक्षण
पुलिस करेगी परिवार के बयान दर्ज
पुलिस का कहना है कि परिवार के बयान दर्ज किए जाएंगे, लेकिन रात में बयान नहीं लिए जा सके। जिस ब्लेड से तुषार ने अपना गला और नसें काटी थीं, वह भी अभी तक बरामद नहीं हुई है।
पत्नी और बेटे ने पहुंचाया अस्पताल
पुलिस के अनुसार, रिटायर्ड डीजीपी अपनी पत्नी और बेटे के साथ वैष्णवी नगर, कमला नगर में रहते हैं। तुषार की शादी हो चुकी थी और उनका एक बेटा भी है। शनिवार शाम 5.30 बजे, तुषार ने अपने कमरे में ब्लेड से पहले कलाई की नस काटी। जब उन्होंने महसूस किया कि इससे उनकी मौत नहीं होगी, तो उन्होंने गले पर भी ब्लेड चलाया। गले से काफी खून बहने लगा। उनकी पत्नी सौम्या शुक्ला ने यह देखकर शोर मचाया और बेटे के साथ मिलकर तुषार को खून से लथपथ हालत में हजेला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े- दो महीने से वेतन नहीं मिलने से छिंदवाड़ा नगर निगम के कर्मचारियों पहुंचे कलेक्ट्रेट और बताई समस्या
पहले भी कर चुके थे आत्महत्या का प्रयास
प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि तुषार शुक्ला पिछले दो सालों में दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे। उन्होंने पहले भी हाथ की नस काटने की कोशिश की थी।
साहित्य और आध्यात्म से जुड़ी किताबों में बिताते थे समय
परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि तुषार को विभिन्न विषयों की किताबें पढ़ने का शौक था। वे ज्यादातर समय साहित्य और आध्यात्म से संबंधित किताबें पढ़ते हुए बिताते थे।