Harda News/संवाददाता मदन गौर: भारतीय किसान संघ तहसील हरदा को देश में पहली बार ग्रामशः विजयी ज्ञापन दिवस के रूप में चुना गया,इसके तहत कार्यकर्ताओं के द्वारा संपूर्ण तहसील के 47 ग्रामों में संपर्क कर सभी ग्रामों से ज्ञापन एकत्रित कर ग्रामीणों के द्वारा एस डी एम हरदा को रैली के रूप में ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी ने कहा ग्राम इकाई की ताकत को पहचानो किसान संघ समस्या निवारण शिविर नहीं है ये किसानों को जागरूक करने का काम करता है।
यह भी पढ़िए :- Bhopal Power Cut: भोपाल वालों के लिए खबर, आज 25 इलाकों में 6 घंटे बिजली रहेगी गुल, देखो लिस्ट
अपने अधिकारों को जानों और उसके प्रति लड़ना सीखो। कार्यक्रम के पश्चात सभी ग्राम इकाई के अध्यक्षों द्वारा ग्राम स्तर की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।किसान संघ सिर्फ किसानों की समस्या को लेकर ही कार्य नहीं करता है ग्राम की मूलभूत समस्याओं को लेकर भी शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराता है। कार्यक्रम को प्रांत अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान, एवं संभाग संगठन मंत्री दिनेश शर्मा द्वारा भी संबोधित किया गया। इस अवसर पर संपूर्ण तहसील की सभी 47 ग्राम इकाइयों से ग्रामीण शामिल हुए।