59kmpl के बढ़िया माइलेज से Apache को इतराना भुला देगी Bajaj की डैशिंग लुक बाइक

-
-
Published on -

59kmpl के बढ़िया माइलेज से Apache को इतराना भुला देगी Bajaj की डैशिंग लुक बाइक। भारतीय मार्केट में बढ़ती दो पहिये वाहन की डिमांड को ध्यान में रखते हुए बजाज ने मार्केट में पेश कर अपनी चार्मिंग लुक बाइक Bajaj Pulsar N160 को लांच कर दिया है। इस बाइक ने धाकड़ इंजन और फीचर्स देख खरीदने उमड़ पड़े ग्राहक अगर आप भी स्पोर्टी लुक सस्ती बाइक खरीदना चाहते है. आपको बता दे की न्यू लुक वाली बजाज की बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपये से की गई है। तो आइए आज हम आपको इसके शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़े- Creta की भिंगरी बना देंगी पॉवरफुल इंजन और तगड़े सेफ्टी फीचर्स से Tata की दमदार SUV

Bajaj Pulsar N160 बाइक का लुक

image 95
59kmpl के बढ़िया माइलेज से Apache को इतराना भुला देगी Bajaj की डैशिंग लुक बाइक 1

लुक की बात करे तो Bajaj Pulsar N160 बाइक एकदम Pulser N250 से मिलती-जुलती ही दिखाई देती है. साथ ही Bajaj Pulsar N160 बाइक में आपको शार्प टैंक एक्सटेंशन, इंजन प्रोटेक्शन के लिए अंडरबेली काउल, एक स्टब्बी एग्जॉस्ट, एक LED टेल लैंप, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, ट्विन LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और शार्प टैंक एक्सटेंशन भी दिया जाता हैं। जो युवाओ को काफी ज्यादा आकर्षित करती है। Bajaj Pulsar N160 बाइक में रापचिक लुक देखने को मिल जाता है।

Bajaj Pulsar N160 बाइक के टॉप क्लास फीचर्स

इस बाइक के फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो Bajaj Pulsar N160 बाइक में आपको 17 इंच के ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाते हैं. इस बाइक में USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी है तथा एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है जो गियर-पोजिशन इंडिकेटर और टाइम को देखने को मिल जाता है। नये फीचर्स के तौर पर, इसमें डबल चैनल ABS के साथ लगे डिस्क ब्रेक जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

image 96
59kmpl के बढ़िया माइलेज से Apache को इतराना भुला देगी Bajaj की डैशिंग लुक बाइक 2

Bajaj Pulsar N160 बाइक का पॉवरफुल इंजन

इस स्मार्टफोन के इंजन के बारे में आपको बताया जाये तो Bajaj Pulsar N160 बाइक में आपको 164.82 cc का सिंगल-सिलेंडर, 2-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन है जो 8,750 rpm पर 15.8 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 14.7 nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। Bajaj Pulsar N160 बाइक का इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है।

यह भी पढ़े- 26kmpl बढ़िया माइलेज और धुआँधार फीचर्स के साथ पेश हुआ TATA Altroz का स्टाइलिश लुक

Bajaj Pulsar N160 बाइक का तगड़ा माइलेज

Bajaj Pulsar N160 बाइक के माइलेज के बारे में जानकारी साझा करे तो बजाज पल्सर N160 का इंजन काफ़ी रिफ़ाइंड है। Bajaj कंपनी दावा करती हैं की Bajaj Pulsar N160 बाइक 55 से 59 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

image 97
59kmpl के बढ़िया माइलेज से Apache को इतराना भुला देगी Bajaj की डैशिंग लुक बाइक 3

Bajaj Pulsar N160 बाइक की अनुमानित कीमत

इस बाइक के कीमत के बारे में आपको बताया जाये तो Bajaj Pulsar N160 बाइक भारत में सिंगल-चैनल ABS और डुअल-चैनल ABS वेरिएंट देखने को मिलता है। बता दे Bajaj Pulsar N160 बाइक के सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.23 लाख रुपये है और डुअल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.32 लाख रुपये (एक्स शोरूम) देखने को मिल जाती है।

Read More:

About Author

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Leave a Comment